Hindi, asked by Shubhangee85571, 1 year ago

Mstik or dil ka nibnd

Answers

Answered by kashyap36
0

विवेक' ऐसी भावना है, जो हमें सही गलत की पहचान करवाता है और गलत मार्ग पर बढ़ने से रोकता है। विवेक का संबंध दिल और दिमाग से नहीं है। हमारा निर्णय दिल और दिमाग से लिया हो सकता है। प्रायः लोग विवेक का प्रयोग अपने स्वार्थों के लिए करते हैं। जब हम अपने स्वार्थों का उपयोग करने के लिए किसी की सहायता करते हैं, तो वह विवेक दिमाग से लिए गए निर्णय पर आधारित होता है। इसके विपरीत जब हम दूसरे की सहायता के लिए अपने विवेक का प्रयोग करते हैं, तो वह निर्णय दिल से लिया गया होता है।

दिल और दिमाग भले ही शरीर के दो अलग अलग स्थान पर रहते हो। मगर दिल और दिमाग का विवेक हमारे बहुत काम आता है। दिल और दिमाग एक दूसरे के पूरक हैं। दिल को हम दिमाग से अलग करके कुछ सोच ही नहीं सकते हैं।

किसी फैसले को लेने के लिए हमने जिस माध्यम का इस्तेमाल किया उसमें दिल सबसे पहले है । दिमाग़ अपनी राय देता है और विवेक उसे तोलकर सही गलत बताता है। परन्तु दिल कैसे माने उसकी बात ।अगर दिमाग़ और विवेक की बात दिल ले तो झगड़ा क्या, कुछ भी तो नहीं । इसमें एक बारीक़ बात छुपी है जिसे हम हमेशा नजरअंदाज करते है वह है करने और न करने का फैसला

एक उदाहरण के अनुसार ....जैसे हमारे सामने रसगुल्ला रखा गया,दिल कहता है खा, दिमाग़ ने समझाया दिल को कि नहीं । दिल दिमाग़ पर भारी है । अब दिमाग़ ने कहा , चलो एक खा लो । दिल फिर कहता है कि एक से क्या होगा, दो खा परन्तु इसी बीच हमारा विवेक कहता है नहीं ये ठीक नहीं, मत खा मधुमेह हो जायेगा ।

मेरा दिल कहता है कि यह सही नहीं है” या “आप जो कह रहे हैं वह मैं नहीं कर सकता। मेरे अंदर की आवाज़ मुझसे कह रही है कि यह काम गलत है।” क्या आपने कभी ऐसा कहा है? यह आपके विवेक की “आवाज़” है, वह अंदरूनी एहसास जो सही-गलत की पहचान करने में आपकी मदद करता है और यही एक इंसान को दोषी करार देता है या उसे बेकसूर ठहराता है। जी हाँ, हर इंसान में विवेक पैदाइशी होता है।

हालाँकि इंसान परमेश्‍वर से दूर है, फिर भी आम तौर पर उसमें सही-गलत में फर्क करने की थोड़ी-बहुत काबिलीयत अभी-भी है।

जब हमें कोई चुनाव करना होता है या सही-गलत के बारे में कोई फैसला करना होता है, तब भी हमारा विवेक हमें खबरदार करता और सही राह दिखाता है। अगर हम अपने विवेक की मदद चाहते हैं तो हमें उसकी बात माननी चाहिए। अपना विवेक शुद्ध बनाए रखना इतना आसान नहीं है, इसके लिए लगातार मेहनत करने की ज़रूरत होती है।

एक विवेक दिमाग का होता है और एक विवेक दिल का होता है। यह कथन सत्य है। हम एक बात को यदि दिल के अनुसार सोचें फिर दिमाग के अनुसार सोचें, तो दोनों के निर्णय अलग-अलग होंगे। इसका मतलब है दिल उन बातों पर अपना विवेक का पूर्ण इस्तेमाल नहीं करता, जो उसे सोचना पड़ता है। दिमाग इन बातों पर अपने विवेक का पूर्ण इस्तेमाल करता है और `किन्तु, परन्तु` अधिक सोचता है। इस तरह दोनों के नतीजे अलग-अलग आते हैं।

इसके इलावा आपको जीवन से जुड़े किसी भी फ़ैसले के लिए दिल और दिमाग़ दोनो से निर्णय लेना चाहिए।हमें ये याद रखना है कि दिल के फ़ैसले को दिमाग़ पर , और दिमाग़ के फ़ैसले को दिल पर हावी नहीं होने देना है।फ़ैसले ऐसे ना हो जिससे आपका या किसी दिल दुखे।

Answered by gorishankar2
0
ANSHWER

[YOUR ANSHWER]
↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓

Man is superior and different from other creatures of creation due to being an intellectual. The characteristic of intellect itself makes humans human. The idea of ​​wisdom is to think. Its area is the brain. Producing ideas is not the work of intelligence, it is the verb of the mind. Resolutions are awakened in the first place. By coming into the field of intellect, they take the form of thought. Due to the continuous action of intelligence, many thoughts are gathered in our brain. They are good and bad too. The action of our body resides under these thoughts. When our intelligence decides something, then according to that, physical activity begins to happen. This decision can be good and bad too.

In the gathering of ideas, it becomes difficult to decide which of them is harmful and which is harmful, which causality and which ablest and which is right and which is wrong. In this situation, no specific power suggests the decision. The name of this crucial force of the brain is Vivek. This is the call of our inner self, on which we decide the truth and unjust justice and injustice and good and evil. In the dark clocks of conflicts - this discretion exhibits our path in anxiety moments of anxiety.

In which there is a lack of discrimination, they can not determine their true path in delicate moments and walk on the wrong path, due to which they have to be desperate and humiliated by falling down the trunk of failure and failure. In which power is preferred, they are visionary, understand the consequences of work, know the importance of their thoughts and therefore adopt appropriate paths. This power makes the ordinary person a leader, a mahatma and an era man.

Conscience is present in every person innately. It has the effect of the shadow of our accumulated and performing deeds, which is why it is seen in less and more in somebody. In other words, it can also say that we are so impressed by our accumulated and performing actions that we do not hear the call of discrimination properly. This discrimination is a sign of our true humanity and a sense of goodwill. In its absence, man becomes a beast or even a passerby, and he becomes a burden and a curse for himself, for the society, for the nation and ultimately for creation.

Being human is our primary duty that we awaken this conscience and learn to listen to his voice. All human beings, small and small, are very busy for this grace.

→THANKS←
Similar questions