Hindi, asked by noo, 1 year ago

mudo prakriti ki aur badho manushyata ki aur

Answers

Answered by dualadmire
49

आज मनुष्य खुद का ही सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है और अपने विनाश की और निरंतर बढ़ता जा रहा है। वह प्रकृती को इस तरह नुक्सान पहुंचा रहा है की सिर्फ कुछ वर्षों की बात ही है जब प्रकृती स्वयं मनुष्य को नुक्सान पहुंचाने लग जायेगी और उसकी शुरुआत अभी से हो चुकी है। मनुष्य को अपने हित को छोड़कर प्रकृती की ओर भी ध्यान देना चाहिए और अपने और अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाना चाहिए।

मनुष्य केवल प्रकृति को ही नहीं बल्कि अपनी अंतरात्मा को भी बहुत नुक्सान पहुंचा रहा है। आज के समय की अगर बात करें तो बहुत कुछ ऐसा देखने और सुनने को मिलता है जिस से एक बार तो मन में यह सवाल ज़रूर उठता है की कहाँ गई मनुष्य की मनुष्यता ?

आज के समय में हमें केवल दो चीज़ों पर ध्यान देने की ज़रूरत है एक तो प्रकृती पर और एक खुद को बेहतर बनाने की। जब तक इन्सान नहीं इन चीज़ों पर ध्यान देता तब तक इस संसार का उत्थान नहीं हो सकता।

Answered by shreyasasatkar
5

Answer:

The above answer is correct just that prakriti will have chhoti i ki matra

Similar questions