Hindi, asked by prateekverma268, 5 months ago

mufat pustak vitran ka upar essay in hindi​

Answers

Answered by vinayak877117
1

Answer:

आज इंटरनेट का जमाना है। ज्ञान को गूगल किया जाता है। किसी भी विषय के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करना आम बात हो गयी है। इंटरनेट ज्ञान अर्जित करने का आसान जरिया है और इसके उपयोग से पुस्तकों का इस्तेमाल कम हुआ है। फिर भी पुस्तक का महत्व बना हुआ है। स्कूल में आज भी पढ़ाई पुस्तकों से होती है। इंटरनेट से ज्ञान तभी अर्जित किया जा सकता है जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो, स्मार्टफोन हो। अगर आपके पास पुस्तक है तो इनमे से किसी भी चीज की जरूरत नही है।

पुस्तक (Books) आप कही से भी खरीद सकते है। अगर आपके पास पैंसे नही है तो नजदीक के किसी पुस्तकालय में जाकर पढ़ सकते है। सरकारी स्कूल में पुस्तक मुफ्त मिलती है। पुस्तक ज्ञान अर्जित करने का एक सस्ता और अच्छा जरिया है।

पुस्तक भविष्य को ज्ञान देने के लिए लिखी जाती है। अतीत की यादों को समेटने का बेहतरीन जरिया पुस्तक है। हमें हर कालखंड का उत्तम ज्ञान पुस्तकों से मिलता है।

Explanation:

hope it will help you ☺️

Similar questions