Hindi, asked by 7304165814, 10 months ago

muft Mein milane wali chijon ke Prati Logon ki mansikta ko spasht kijiye​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

who are you naam batao jaldi

Answered by MannJain14
0

Answer:

ग्राहक कोई सामान तभी खरीदता है, जब उसे उसकी

ग्राहक कोई सामान तभी खरीदता है, जब उसे उसकीआवश्यकता होती है। पर कभी-कभी आवश्यकता न होने

ग्राहक कोई सामान तभी खरीदता है, जब उसे उसकीआवश्यकता होती है। पर कभी-कभी आवश्यकता न होनेपर भी किसी कारण से वह सामान खरीद लेता है। इस कारण में प्रमुख है।

उसे कोई-न-कोई लालच दिखाकर सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया जाना। इनमें मुफ्त सामान देना, कम कीमत या आधी कीमत में सामान देने का लालच होता है। इस प्रकार के मुफ्त सामान बिक्री केंद्रों में ग्राहकों की भारी भीड देखी जाती है। ऐसे बिक्री केंद्रों से लोग मुफ्त सामान के आकर्षण में अनावश्यक सामान भी खरीद लाते हैं। व्यापार का नियम है, घाटे में कोई सीमा न करना । व्यापारी सामान में लगी लागत और अपना नाम लेकर ही चीज बेचता है। कुछ ग्राहकों को इस बात की जानकारी भी होती है कि व्यापारी ग्राहकों को मुफ्त में दिए जाने वाले सामान की कीमत किसी-न-किसी तरीके से निकाल ही ता है। फिर भी लोग मुफ्त की चीजों को लेने का लालच संवरण नहीं कर पाते और उसका लाभ लेने पहुँच ही जाते हैं। इसलिए इस तरह के विक्री केंद्रों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जाती है।

Similar questions