Mughal samrajya ke bare mein kuchh bataiye
Answers
Answered by
2
Explanation:
मुगल साम्राज्य 1526 में शुरू हुआ, मुगल वंश का संस्थापक बाबर था, अधिकतर मुगल शासक तुर्क और सुन्नी मुसलमान थे. मुगल शासन 17 वीं शताब्दी के आखिर में और 18 वीं शताब्दी की शुरुआत तक चला और 19 वीं शताब्दी के मध्य में समाप्त हुआ.
(1) बाबर ने 1526 ई से 1530 ई तक शासन किया.
(2) 24 फरवरी, 1483 ई. को फ़रग़ना में 'ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर' का जन्म हुआ.
(3) बाबर अपने पिता की ओर से तैमूर का पांचवा एवं माता की ओर से चंगेज खान का चौदहवां वंशज था.
(4) बाबर के पिता उमरशेख मिर्जा फरगाना नाम के छोटे से राज्य के शासक थे.
(5) बाबर फरगाना की गद्दी पर 8 जून 1494 ई में बैठा.
(6) बाबर ने 1507 ई में बादशाह की उपाधि धारण की
Similar questions