Hindi, asked by ishandutta121, 1 year ago

Muhavare in hindi with meaning and sentence

Answers

Answered by aqsa43
27
i hope that this hels you
Attachments:
Answered by Priatouri
13

मुहावरों के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं

Explanation:

  • हिंदी भाषा के ऐसे वाक्यांश जिनका उपयोग बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में किया जाता है को मुहावरे कहते हैं।
  • मुहावरे भाषा को एक सटीक रूप देते हैं।
  • मुहावरे के उपयोग से भाषा आकर्षक हो जाती है।

मुहावरों के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:

अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना – स्वयं अपनी प्रशंसा करना

वाक्य प्रयोग- राघव की कोई ज़रा तारीफ कर दें फिर तो वह अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बन जाता है।

अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धि भ्रष्ट होना

वाक्य प्रयोग- इतना बड़ा विद्वान हो कर भी रावण की अकल पर पत्थर ही पड़ गया था की उसने माता सीता का अपहरण किया।

अक्ल का दुश्मन – मूर्ख

वाक्य प्रयोग- गीता तो अकल की दुश्मन है उसे ये ही नहीं पता गाय के कितने पैर होते हैं।  

अपना उल्लू सीधा करना – मतलब निकालना

वाक्य प्रयोग- आज के नेता केवल अपना उल्लू सीधा करते हैं उन्हें जनता की भलाई से कुछ लेना देना नहीं है ।

अन्धे की लकड़ी – एकमात्र सहारा

राम अपने बूढ़े बाप का एकमात्र सहारा है।

और अधिक जानें:

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग  

https://brainly.in/question/6721683  

गंगा गए तो गंगादास जमुना गए तो जमुनादास

https://brainly.in/question/10712927

Similar questions