muhavare on leg. in hindi
Answers
Answered by
6
पांवों में बेड़ी पड़ना
उलटे पाँव लौटना
अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारना
पैरों तले से ज़मीन खिसकना
पाँव कब्र में लटकना
चादर देखकर पाँव फैलाना
उलटे पाँव लौटना
अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारना
पैरों तले से ज़मीन खिसकना
पाँव कब्र में लटकना
चादर देखकर पाँव फैलाना
Answered by
17
पाँव पर मुहावरे
1. उलटे पाँव लौटना :
तुरन्त
बिना ठहरे हुए लौट जाना।
बहु की
कड़वी बातें सुनकर, सास उलटे पाँव वहाँ से लौट गई।
2. अपने पैरों पर खड़ा होना - स्वालंबी होना
आदित्य ने अपने पैरो पर खड़े होने की छान ली, और वह जी जान से मेहनत करने लगा।
3. अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना - संकट मोल लेना
उससे गली के गुंडे से तकरार कर अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारी है।
4. पैर पकड़ना- क्षमा चाहना
गलती की माफ़ी माँगने के लिए बेटे ने अपनी माँ के पैर पकड़ लिए।
5. पाँवों में बेड़ी पड़ना - बंधन में बंध जाना
शादी होते ही शंकर के पाँवों में बेड़ी पड़ गई।
Similar questions