muhavare realated to dhool or mitti in hindi with meanings and sentence made from it
Answers
Answered by
119
धूल और मिट्टी पर आधारित मुहावरे उनके अर्थ तथा वाक्यों के साथ इस प्रकार है -
1. आँखों में धूल झोंकना – मूर्ख बनाना / धोखा देना
राहुल माता-पिता से झूठ बोलकर उनकी आंखों में धूल झोक रहा है।
2. मिट्टी में मिल जाना – नष्ट हो जाना
अगर मेहनत नहीं करोगे, तो तुम्हारे सारे सपने मिट्टी में मिल जाएंगे।
3. चरणों की धूल होना – किसी की तुलना में अत्यंत नगण्य व्यक्ति
सारे भक्त भगवान की चरणों की धूल होते है।
4. नाम मिट्टी में मिलाना – नाम डुबोना / बेइज्जती करवाना
नशे की लत लगने के कारण उसने अपने परिवार का नाम मिट्टी में मिला दिया है।
5. धूल फाँकना – दर-दर की ठोकरें
व्यवसाय में हुए बहुत बड़े नुकसान के बाद शंभु चाचा जी को धूल फाँकनी पड़ी।Similar questions