muhavre
1) राह का रोडा बनना
2) ढाँचा डगमगा उठना।
3) हाहाकार मचाना ।
4) तूती बोलना
Answers
Answered by
9
Answer:
1) राह में रोड़ा पड़ना (काम में बाधा आना)- राह में तमाम रोड़े पड़ने पर साहसी लोग कभी नहीं रुकते। रात-दिन एक करना (निरन्तर कठिन परिश्रम करना)- परीक्षा में पास होने के लिए सुरेश ने रात-दिन एक कर दी।
2) लेखक कहते हैं कि जब सुधारक का स्वर कुछ प्रखर हो } लिए किए गए प्रयास सफल न हो पाए। (1) ढाँचा डगमगा उठना। (2) लहर को ऊपर से उतार देना। अर्थ : आधार हिल उठना
3) घबराहट की चिल्लाहट। भय, दुःया पीड़ा सूचित करनेवाली जन समूह की पुकार।
4) तूती बोलना :- (अधिक प्रभाव (यश) होना)- कक्षा में प्रथम स्थान पाने से पूरी कक्षा में नेहा की तूती बोलती है। नाक भौं सिकोड़ना- (घृणा प्रकट करना)- बैंगन की सब्ज़ी देखते ही राधा नाक भौं सिकोड़ने लगी।
please mark BRAINLIST ANSWER
Similar questions