Hindi, asked by sahillincon2430, 5 months ago

Muhavre for head in hindi

Answers

Answered by AnneshasBrahma
2

Answer:

भाषा को सशक्त एवं प्रवाहमयी बनाने के लिए लोकोक्तियों एवं मुहावरों का प्रयोग किया जाता है। वार्तालाप के बीच में इनका प्रयोग बहुत सहायक होता है। कभी-कभी तो मात्र मुहावरे अथवा लोकोक्तियों के कथन से ही बात बहुत अधिक स्पष्ट हो जाती है और वक्ता का उद्देश्य भी सिद्ध हो जाता है। इनके प्रयोग से हास्य, क्रोध, घृणा, प्रेम, ईर्ष्या आदि भावों को सफलतापूर्वक प्रकट किया जा सकता है।

लोकोक्तियों और मुहावरों का प्रयोग करने से भाषा में निम्नलिखित गुणों की वृद्धि होती है

(1) वक्ता का आशय कम-से-कम शब्दों में स्पष्ट हो जाता है।

(2) वक्ता अपने हृदयस्थ भावों को कम-से-कम शब्दों में प्रभावपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक अभिव्यक्त कर देता है।

(3) भाषा सबल, सशक्त एवं प्रभावोत्पादक बन जाती है।

(4) भाषा की व्यंजना-शक्ति का विकास होता

Explanation:

here's ur answer with meanings

Answered by pbader2118
0

Answer:

अपना सिर ओखली में देना

(Apna Sir Okhli Main Dena) अपने को जान-बूझकर जोखिम में डालना।

अपने सिर लेना

(Apne Sir Lena) जिम्मेदारी अपने ऊपर लेना।

मौत सर पर खेलना

(Maut Sir Par Khelna) किसी भारी संकट से घिरा होना।

मियाँ की जूती मियाँ का सिर

(Miya Ki Juti Miya K Sir) अपना अहित स्वयं करना।

ओखली में सिर देना

(Okhli Mein Sir Dena) जानबूझकर कोई समस्या अपने ऊपर ले लेना।

ऊखल में सिर देना

(Ookhal Mein Sir Dena) जानबूझकर किसी परेशानी या जोखिम के काम में पड़ना।

सेहरा सिर बँधना

(Sehra Sir Bandhna) श्रेय प्राप्त होना।

सिर आँखों पर बैठाना

(Sir Ankho Par Baithana) (व्यक्ति अथवा वस्तु को) सम्मान और विनम्रतापूर्वक ग्रहण करना।

सिर चढ़ाना

(Sir Chadana) अनुपयुक्त व्यक्ति को अत्यधिक महत्व देकर अपने ऊपर मुसीबत मोल लेना।

सिर छिपाना

(Sir Chipana) रहने के लिए आश्रय ढूँढ़ना।

सिर धड़ की बाजी लगाना

(Sir Dhad Ki Baji Lagana) प्राणों की भी परवाह न करना

सिर धुनना

(Sir Dhunna) पश्चाताप या शोक के कारण बहुत अधिक दुख प्रकट करना।

सिर का पसीना एड़ी तक आना

(Sir Ka Pasina Edi tak Aana) घोर परिश्रम करना।

सिर कदमों पर होना

(Sir Kadmo Par Hona) नतमस्तक होना।

Similar questions