Hindi, asked by RohitSP199, 1 year ago

MUHAVRE ON FOOT IN HINDI


Answers

Answered by Aditi1326
2

these are the idioms on foot

hope this helps you

Attachments:
Answered by arushidube2007
0

Answer:

मुहावरा मुहावरा अर्थ

अपने पैरों पर खड़ा होना

(Apne Pairon Par Khada Hona) समर्थ होना।

अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना

(Apne Pairon Par Kulhadi Maarna) ऐसा काम करना जिससे अपना बहुत बड़ा अहित या हानि हो।

डग भरना

(Dag Bharna) कदम बढ़ाना।

डग देना

(Dag Dena) कदम रखना।

डग मारना

(Dag Maarna) लंबे-लंबे डग डालना।

फटे में पैर देना

(Fate Mein Pair Dena) किसी के मामले में दख़ल देना; किसी की मुसीबत और बढ़ा देना।

फूँक फूँक कर कदम रखना

(Funk Funk Kar Kadam Rakhna) अत्यंत सावधानी बरतना।

कब्र में पैर लटके होना

(Kabra main Pair Latke Hona) मृत्यु के समीप होना।

कदम बढ़ाना

(Kadam Badana) उन्नति करना।

कदम चूम लेना

(Kadam Choom Lena) पूरा मान-सम्मान देना।

कदम पर क़दम रखना

(Kadam Par Kadam Rakhna) पूरी तरह नकल करना; अनुकरण करना।

कदम उठाना

(Kadam Uthana) किसी काम को करने के लिए आगे बढ़ना।

किसी के पैर की धूल होना

(Kisi Ke Pair Ki Dhool Hona) किसी की तुलना में बहुत तुच्छ होना।

लात खाना

(Laat Khana) बेइज़्ज़ती सहना।

लात मारना

(Laat Marna) तुच्छ समझकर छोड़ देना।

लातों के भूत बातों से नहीं मानते

(Laton Ke Bhoot Baton se Nahi Mante) शरारती समझाने से वश में नहीं आते

पैर भारी होना

(Pair Bhari Hona) गर्भ रहना।

पैर छूना

(Pair Chuna) चरण स्पर्श करना; प्रणाम करना।

पैर की जूती

(Pair Ki Juti) दासी।

पैर पड़ना

(Pair Padna) दंडवत प्रणाम करना।

पैर पकड़ना

(Pair Pakadna) दीनतापूर्वक निवेदन करना।

पैर पसारना

(Pair Pasarna) फैलाना; आराम से लेटना।

पैर पूजना

(Pair Pujna) आदर-सत्कार करना

पैर उखड़ जाना

(Pair Ukhad Jana) लड़ाई या विरोध के आगे ठहर न पाना।

पैर उठाना

(Pair Uthana) कदम बढ़ाना।

पाँव अड़ाना

(Panv Adaana) बेकार में किसी काम में दख़ल देना या विघ्न डालना।

पाँव फैलाना

(Panv Failana) अधिक पाने का आग्रह करना।

पाँव पड़ना

(Panv Padna) किसी के पैर छूकर प्रणाम करना या दीनतापूर्वक निवेदन करना।

पाँव पखारना

(Panv Pakharna) आदर-सत्कार करना।

पाँव रोकना

(Panv Rokna) प्रतिज्ञा करना।

पाँव तले जमीन निकल जाना

(Panv Tale Jamin Nikal Jana) कोई विकट बात सुनकर स्तब्ध रह जाना।

टाँग अड़ाना

(Taang Adaana) दख़ल देना।

टाँग फँसना

(Tang Fasna) झमेले में पड़ना।

टाँग तले से निकलना

(Tang Tale Se Nikalna) हार मानना।

टँगड़ी मारना

(Tangdi Marna) बाधा डालना; बाधा उत्पन्न करना।

ऊँचे नीचे पैर पड़ना

(Unche Niche Pair Padna) गलत काम में पड़ना; भ्रष्ट होना।

Explanation:

Similar questions