Hindi, asked by shrikanyananda28, 7 hours ago

muhavro se ek kahani
at least 10 lines should be there in the story​

Answers

Answered by harshgoyal4934
0

Answer:

तीन में न तेरह में, न सेर भर सुतली में, न करवा भर राई में (a nonentity, a minion)

— अर्थात ऐसा व्यक्ति जो किसी गिनती में न हो

किस्सा है कि पुराने ज़माने की किसी मशहूर नाचनेवाली ने अपने चाहनेवाले लोगों को अलग-अलग कई श्रेणियों में बाँट रखा था। पहली श्रेणी में तीन व्यक्ति थे, जिन्हें वह सबसे अधिक चाहती थी, फिर तेरह थे, फिर वे थे, जिनकी गिनती उसने सुतली में गाँठे लगाकर कर याद रखी थी, सबसे अंत में थे वे साधारण व्यक्ति, जिनके नाम का राई का एक दाना वह एक करवे में डाल दिया करती थी। एक बार उसके यहाँ एक व्यक्ति आया और बोला कि मैं यहाँ पहले भी आया करता था और तुम्हें बहुत धन दिया है। पर नर्तकी ने उसे नहीं पहचाना और अपने नौकर से कहा कि देखो यह किसमें है। तब नौकर ने उक्त जवाब दिया।

सेर भर = लगभग 933 ग्राम

करवा = मिट्टी का बना लोटे जैसा बरतन

Similar questions