"muje shanti se kaam karne do" What is the padh parichay of Kaam?
Answers
Answered by
0
Hey mate..
Its SAKARMAK KRIYA,EK VACHAN
Its SAKARMAK KRIYA,EK VACHAN
Viratrahul:
Thanks for the answer....
Answered by
3
पद परिचयजैसे हम अपना परिचय देते हैं,ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं,उनका भी परिचय हुआ करताहै। वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें‘पद’कहते हैं। उन पदों का परिचयदेना‘पद परिचय’कहलाता है।पदपरिचय में किसी पद का पूर्ण व्याकरणिक परिचय दिया जाता है। व्याकरणिक परिचयसे तात्पर्य है-- वाक्य में उस पद की स्थिति बताना,उसका लिंग,वचन,कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना।पद पाँच प्रकार के होते हैं- संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया तथा अव्यय । इन सभी पदों का परिचय देते समय हमेंनिम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए।संज्ञा का पद परिचय संज्ञा• व्यक्तिवाचक-Proper Noun- राम, सूरत,• जातिवाचक-Common Noun- सैनिक, छात्र, लकड़ी,सोना• भाववाचक-Abstract Noun-सुख, दुःख,बचपन ,मोटापासंज्ञा का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए :--1.संज्ञा का भेद2.लिंग3.वचन4.कारक5.क्रिया के साथ पद का संबंधजैसे- राधापत्र लिखती है।राधा--व्यक्तिवाचक संज्ञा,स्त्रीलिंग,एकवचन, कर्ता कारक, 'लिखती है'क्रिया का कर्ता।पत्र -- जातिवाचक,पुल्लिंग,एकवचन,कर्मकारक, ‘लिखती है’क्रिया काकर्म।-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------सर्वनाम- Pronoun• पुरुषवाचक-Personal -मैं, वह, तुम• निश्चयवाचक-Demonstrative-यह,ये,• अनिश्चयवाचक- Indefinite-कोई,कुछ• प्रश्नवाचक-Interrogative-कौन, क्या• संबंधवाचक-Relative-जो-सो, जैसे, जिसकी• निज वाचक-Reflexive-स्वयं, अपनासर्वनाम का पद परिचयसर्वनाम का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए:-1.सर्वनाम का भेद उपभेद2.लिंग3.वचन4.कारक5.क्रिया के साथ संबंधजैसे-1.देवल नेउसेबहुत मारा। उसे --पुरूषवाचक सर्वनाम,अन्य पुरूष,उभय लिंग,एकवचन,कर्म कारक,‘मारा’क्रिया का कर्म। 2 .मेघा औरहममेला देखने गए।हम - पुरूषवाचक सर्वनाम,उत्तम पुरूष,पुल्लिंग,बहुवचन,कर्ता कारक‘देखने गए’क्रिया का कर्ता।----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------विशेषण • गुणवाचक-Qualitative-साफ,गन्दा ,लाल गोल जापानी कमजोर• परिमाण वाचक-Quantity-चार लीटर दस मीटर, थोडा कपड़ा ,तनिक ढेर • संख्या बोधक-Number-चार लोग, दर्जन,कई लोग, थोड़े लोग• सार्वनामिक-Pronominal, यह, वह (संज्ञा के पहले)विशेषण का पद परिचयविशेषण का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए:-1.भेद,उपभेद2.लिंग3.वचन4.कारक5.विशेष्यजैसे- 1.विक्की पहलीकक्षा में पढ़ता है।*पहली- संख्यावाचक विशेषण,निश्चित संख्यावाचक विशेषण,स्त्रीलिंग,एकवचन,अधिकरण कारक, ‘कक्षा’का विशेषण|2.यह पुस्तक राज की है।* यह - सार्वनामिक विशेषण,स्त्रीलिंग,एकवचन,‘पुस्तक’का विशेषण।3.राजबहुतशैतानलड़का है।*बहुत प्रविशेषण,पुल्लिंग,एकवचन,कर्मकारक, ‘शैतान’का विशेषण।*शैतान- गुणवाचक विशेषण,पुल्लिंग,कर्मकारक, ‘लड़का’का विशेषण।---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------क्रियाकर्म के आधार पर• अकर्मक-रोना, हँसाना ,टेरना, बैठना• सकर्मक- पीना ,धोना, लिखना• रचना का आधार • संयुक्त - कर रही है, बुला रही है• प्रेरणार्थक - लिखवाना, बुलवाना, धुलवाना• पूर्वकालिक - खाकर, भागकर देखकर• नामधातु - टकराना, लतियाना, बतियाना क्रिया का पद परिचयक्रिया का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए:-1.भेद (कर्म के आधार पर)2.लिंग3.वचन4.धातु5.काल6.कर्ता का संकेतजैसे -1 .रेखा निबंधलिखती है।*लिखती है - सकर्मकक्रिया,स्त्रीलिंग,एकवचन, ‘लिख’धातु,वर्तमानकाल,स्निगधा इसकी कर्ता
Similar questions