Hindi, asked by rjshkmrpl1983, 9 months ago

mujhe 10 line me docter banna chahti hu es par chahiye.​

Answers

Answered by riddhitiwari
2

Answer:

हर व्यक्ति के जीवन का कोई ना कोई लक्ष्य ज़रूर होता है । मेरे जीवन का भी लक्ष्य यह है कि मैं  डॉक्टर बनाना चाहता हूँ। इसका एक नहीं बहुत से कारण है। इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारे देश में बहुत से लोग बिना इलाज के ही मर जाते हैं  क्योंकि हमारे देश में डॉक्टरों की बहुत कमी है। दूसरा कारण यह है  कि हमारे देश में बहुत गरीबी है जिस कारण लोग अपना इलाज अच्छे डॉक्टरों नहीं करवा पाते हैं।  

उन्हें अपना इलाज हकीमों से  करवाना पड़ता है  और सही इलाज न होने के कारण वह अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। मैं गरीब लोगों का इलाज करना चाहता हूँ  ताकि हमारे देश में गरीबी के कारण किसी को भी अपनी जान से हाथ ना धोना पड़े । मैं डॉक्टर बनकर वह काम करना चाहता हूँ जो आम आदमी नहीं कर सकता । मैं लोगों की जान बचा सकूँ । मेरा मकसद डॉक्टर बनकर पैसा कमाना ही नहीं है । अगर पैसा ही कमाना होता तो मैं बिज़नसमैन बन जाता। हमारे देश में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है ।  पर कुछ लोग डॉक्टर होने का गलत फायदा उठाते हैं, परन्तु मैं एक अच्छा डॉक्टर बनाना चाहता हूँ।

Hope this will help you

Please mark as Brainliest

Similar questions