Hindi, asked by lalitsinghrajput2007, 1 month ago

Mujhe bada hokar Cricketer bana hai. Essay writing.

Answers

Answered by pradyun2007
3

Answer:

हर मनुष्य अपने जीवन कुछ न कुछ बनने चाहते हैं। मैं अपने जीवन में क्रिकेटर बनना चाहता हूँ। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। इस लिए मैं कठोर परिश्रम करके क्रिकेटर जरूर बनूँगा। क्रिकेटर बन कर, मैं अपने देश का नाम रोशन करूंगा। मैं अपने माँ-बाप के नाम भी रोशन करूंगा। क्रिकेट के साथ मैं पदाई में भी कामयाबी पाना चाहता हूँ। मैं अपने स्कूल में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेता हूँ ताकि आगे जाकर मैं एक अच्छा खिलाड़ी बन सकूँ। मेरा मनपसंद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है। मैं उनके तरह सब के मनपसंद खिलाड़ी बनना चाहता हूँ। मैं एक निपुण बल्लेबाज़ और क्षेत्ररक्षक बनना चाहता हूँ। मेरा ये निर्णय पहले किसी को पसंद नहीं पर मेरे एक मैच में प्रदर्शन देखकर, मेरे पिताजी मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैं। मेरे अध्यापक भी मेरा प्रोत्साहन करते हैं। मैं अपने दोस्तों के साथ सड़क पर खेलता हूँ। कई बार मैं ने पड़ोसियों के खिड़कियों की शीशों को तोड़ दिया था। खिड़कियाँ टूटने के बाद पड़ोसी मेरे पिताजी से मेरा शिकायत करते थे। कई शिकायतें सुनने के बावजूद, पिताजी मुझे कुछ नहीं कहते थे। माँ हमेशा मुझे सावधान करती थी। मैं अपने मंजिल पहुंचने के लिए पिताजी नया उच्च स्पष्टता की टेलीविज़न खरीद लाये। मैं टेलीविज़न पर क्रिकेट मैच में हर एक शॉट को बारीकी से देखकर सीख रहा हूँ। हर सुबह मैं चार बजे उठकर खेलने की मैदान में जाकर प्रशिक्षण लेता हूँ। मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करने के लिए हमेशा तैयार हूँ। क्रिकेट दुनिया का प्रिय खेल है। मेरे परिवार हमेशा मेरा खुशी चाहते है। मैं अपने खुशी के साथ अपना परिवार का भी खुशी चाहता हूँ। मैं उनका सर गर्व से ऊँचा करना चाहता हूँ। सब स्टेडियम में बेंत कर क्रिकेट देखते खुश होते हैं पर मैं तो मैदान में रहकर खेल कर मेरे जीवन का सार्थक बनाना चाहता

Similar questions