Mujhe Mushkil kaam kaun se Lagte Hain aur Aasan kaam kaun se Aate Hain for class 3
Answers
hi baby
1]. टॉपिक चुनना (select the topic)
दोस्तो, सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आप अपनी शॉर्ट मूवीज को किस टॉपिक पर बनाना चाहते हैं, जैसे - कॉमेडी या मोटिवेशनल आदि| आप टॉपिक चुनते समय जल्दबाजी न करें| अच्छी तरह से सोचें कि आप किस टॉपिक पर अच्छी शॉर्ट मूवीज बना सकते हैं | कभी भी ये न सोचें कि टॉपिक चुनना जरूरी नहीं है| आप एक ही शॉर्ट मूवीज में कॉमेडी, मोटिवेशनल, रोमान्स नहीं भर सकते, इसलिए टॉपिक चुनना जरूरी है| इसलिए आप एक अच्छा टॉपिक चुनें|
[2]. कहानी लिखना (writing the story)
टॉपिक चुनने के बाद आपको अपनी शॉर्ट मूवी के लिए एक कहानी लिखनी पड़ती है| जितना हो सके हाई क्वालिटी की कहानी लिखें, जिससे लोगों को ज्यादा पसंद आये| हमेशा ध्यान रखें कि कहानी ऐसी होनी चाहिए, जो लोगों को आसानी से समझ आये| यदि आप कहानी नहीं लिख सकते तो आप paid writer को रख सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी अच्छी कहानियाँ लिखकर देगा| कहानी बिल्कुल टॉपिक से जुड़ी हुयी होनी चाहिए| कोई नई कहानी लिखें, कहीं से कॉपी न करें|
[3]. स्क्रिप्ट लिखना (writing the script)
स्क्रिप्ट में पूरी शॉर्ट मूवी के बारे में लिखना होता है| जिससे शूटिंग करते समय कोई परेशानी न आए| शूटिंग करते समय किन - किन वस्तुओं की आवश्यकता होगी, यह सब स्क्रिप्ट में लिखना होता है| शॉर्ट मूवी में किसको क्या रोल देना है, यह सब स्क्रिप्ट में लिख लें| स्क्रिप्ट को लिखकर अच्छी तरह से तैयार कर लें| फिर आगे का स्टेप फॉलो करें|
[4]. कैरेक्टर और कास्टिंग (charecter and casting)
इस स्टेप में आपको अपनी शॉर्ट मूवी के लिए एक्टर, एक्ट्रेस एवं साइडरोल के लिए कैरेक्टर चुनने होते हैं| यदि आपका वजट कम है तो आप एक्टर, एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें रख सकते हैं, जो एक्टिंग सीख रहे हों, इससे आपका काम फ्री में हो जायेगा| साइडरोल के लिए आप अपने पास-पडोस के लोगों को रख सकते हो| यदि आपके पास अच्छा वजट है तो आप paid charecter रख