mujhe plz yeh patr likhne madad ki jiye....!!!
plZz doston!!!
Attachments:
Answers
Answered by
3
सेवा में ,,
श्रीमान प्रधानाध्यापक.
नागपुर 121113.
विषय :- अधिकाधिक पुस्तक प्रबंध के संबंध में,
महाशय
सविनय निवेदन है कि मेरी पुस्तक की कमी हो चुकी है तथा विद्यालय परिसर में पुस्तकों की अत्यंत कमी के कारण मुझे पुस्तकें नहीं मिल पाई है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द विद्यालय परिसर में पुस्तकों की अधिकाधिक की जाए तथा की उपलब्धि कराई जाए उसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।।
आपका आज्ञाकारी छात्र
लकी
श्रीमान प्रधानाध्यापक.
नागपुर 121113.
विषय :- अधिकाधिक पुस्तक प्रबंध के संबंध में,
महाशय
सविनय निवेदन है कि मेरी पुस्तक की कमी हो चुकी है तथा विद्यालय परिसर में पुस्तकों की अत्यंत कमी के कारण मुझे पुस्तकें नहीं मिल पाई है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द विद्यालय परिसर में पुस्तकों की अधिकाधिक की जाए तथा की उपलब्धि कराई जाए उसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।।
आपका आज्ञाकारी छात्र
लकी
Answered by
1
нєℓℓ кιиg ιѕ нєяє
सेवा में¸
प्रधानाचार्य
कृष्णा पब्लिक स्कूल¸
दिल्ली।
विषय – पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौंवीं ‘क’ की छात्रा हूँ। मुझे पुस्तकालय से रसायनविज्ञान व भौतिकी की पुस्तकें एवं कुछ अन्य उपयोगी पुस्तकें चाहिए। मैं इन पुस्तकों को घर ले जाकर इनका गहन अध्ययन करना चाहती हूँ ताकि अगले माह होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आकर विद्यालय का नाम रौशन कर सकूँ। परंतु पुस्तकालय के अध्यक्ष किताबें देने से मना कर रहे हैं। यदि आप अनुमति दे देंगी तो मैं उन किताबों को अध्ययन हेतु घर ले जा सकती हूँ।
आपसे पुनः प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे पुस्तकालय से पुस्तकें घर ल जाने की अनुमति प्रदान करके मुझ पर कृपा करें।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या¸
कुसुम त्रिपाठी
कक्षा-9 ‘अ’
दिनांक.....
❤❤∂ιν❤❤
Similar questions