Hindi, asked by Arjun0411, 1 year ago

Mukh bal ravi sam lal hokar jvala sa bhodhit hua ka.alankar

Answers

Answered by 29Aisha
25
Upama alankar ...........
Answered by shishir303
29

मुख बाल रवि सम लाल होकर, ज्वाला-सा बोधित हुआ।

इस पंक्ति में ‘उपमा’ अलंकार है।

Explanation:

ऊपर दी गई पंक्तियों में उपमा अलंकार की प्रतीत होती है।

ऊपर दी गई पंक्तियों में बालक हनुमान के मुख को सूरज के समान लाल ज्वाला वाला बताया गया है और दोनों में समानता स्थापित की गई है इसके लिए यहां पर उपमा अलंकार हुआ।

उपमा अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहां किसी वस्तु, दृश्य या प्राणियों की तुलना किसी अन्य प्रसिद्ध वस्तु, प्राणी या दृश्य आदि से की जाए और दोनों में समानता का भाव प्रकट किया जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।

उदाहरण के लिए... जैसे..

चांद सा मुखड़ा

यहाँ पर मुख की तुलना चाँद से की गई है, इसके लिए यहां पर उपमा अलंकार हुआ।

Similar questions