Hindi, asked by rithaaswin, 1 year ago

Mukhya kriya with pictures?

Answers

Answered by mchatterjee
8
क्रिया किसे कहते है क्रिया के उदाहरण

जिस शब्द से किसी काम का होना या करना पाया जाए , उसे क्रिया कहते है जैसे –
1. मोहन पढ़ता है
2. कमला लिखती है
3. सोहन जा रहा है
4. राजेश गाना गा रहा है
5. भगत सिंह बड़े वीर थे
6. सरोज खाना खा रही है
इन वाक्यों में पढ़ता है, लिखता है ,जा रहा है,गा रहा है और खा रही है यह सभी शब्द से किसी कार्य के करने अथवा होने का पता चलता है|इसे क्रिया कहते है।

क्रिया के दो प्रकार है –
१) सकर्मक क्रिया
२) अकर्मक क्रिया

१)सकर्मक क्रिया
वह क्रिया जो वाक्य में कर्म की अपेक्षा करती अर्थात जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की आवश्यकता पडती है उसे सकर्मक क्रिया कहते है दूसरे शब्दों में जिस क्रिया के व्यापार का फल कर्म पर पड़ता है उसे सकर्मक क्रिया कहते है ।

जैसे –
सुनील पत्र लिखता है
1. मोहन भागता है
2. विनोद खाना खाएगा
3. टिंकू ने दूध पिया है
4. सरोज पुस्तक लाती है
इन वाक्यों में लिखता,भागता,खाएगा,पिया,तथा लाती इन शब्दों को सकर्मक क्रिया कहते है
सकर्मक क्रिया तीन तरह की होती है।

१)पूर्ण एककर्मक सकर्मक क्रियाएँ
२) पूर्ण द्विकर्मक सकर्मक क्रियाएँ
३)अपूर्ण सकर्मक क्रियाएँ

२)अकर्मक क्रिया
जिस क्रिया में कर्म की आवश्यकता नहीं होती अर्थात दूसरे शब्दों में जिस क्रिया के फल और व्यापार दोनों में कर्ता रहते है , उसे अकर्मक क्रिया कहते है अर्थात जिस क्रिया में कर्म की अपेक्षा नहीं रखती है जैसे –

१)सोहन हँसता है
२) राम सोता है
३)गाड़ी चलती है
४ राहुल दौड़ता है

इन वाक्यों में हँसता ,सोता,चलती,और दौड़ता आदि अकर्मक क्रिया है--

अकर्मक क्रियाएँ तीन तरह की है
१)स्थित्यर्थक पूर्ण अकर्मक क्रिया
२)गत्यर्थक पूर्ण अकर्मक क्रिया
३)अपूर्ण अकर्मक क्रिया।

Similar questions