Hindi, asked by mukeshmishra32569, 11 months ago

mukti ki Aakancha in hindi ​

Answers

Answered by dcharan1150
1

मुक्ति की आकांक्षा |

Explanation:

आज के समय में पृथ्वी पर जीवित हर एक इंसना का जीवन पिंजरे में कैद सर्कस के किसी पशु के भांति ही हो गया हैं | कहने का तात्पर्य यह है की, इंसान के जीवन में आज इतने सारे वेड़ीयां मौजूद है जिससे वह चाह कर भी मुक्त नहीं हो पा रहा हैं |

तो, क्या इंसानों को मुक्ति नहीं मिलेगी ? मिलेगी क्यों नहीं! अवश्य ही मिलेगी | जीवन में अगर कोई सच्चे तरीके से मुक्ति की तलाश कर रहा हैं, तो उसे मोह से भरी हुई इस समाज से ऊपर उठना पड़ेगा |

सच्चे मन से प्रभु भगवान जी के स्मरण से आपको सच्ची मुक्ति मिलेगी | इसके सिवा और कोई रास्ता ही नहीं हैं जहां पर आपको मुक्ति मिलें | इसलिए मन को शुद्ध करके प्रभु के पास अपने आप को समर्पित कर दें |

Similar questions