Mulya vridhi par anuched lekhan
Answers
Answered by
26
इस समय देश की आतरिक समस्याओं में सबसे विकराल समस्या बेतहाशामूल्य-वृद्धि की है । बाहरी खतरों से सुरक्षा का हमारा विधान चाहे जितना विशाल और शक्तिशाली क्यों न हो, यदि मूल्य-वृद्धि की इस आंतरिक समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं ढूँढ़ा गया तो हमारा राष्ट्रीय जीवन अस्त-व्यस्त हुए बिना नहीं रह सकता ।वर्षों से दैनिक उपयोग और जीवन की आवश्यक वस्तुओं के मूल्य बढ़ते ही चले जा रहे हैं । परिणामस्वरूप विशाल जन-समुदाय के लिए जीवन-निर्वाह की समस्या कठिन-से-कठिन होती चली जा रही है । आज तो महँगाई जैसे मर्यादा की सीमा ही लाँघ गई है । रुपए का कोईमूल्य नहीं रह गया है । जो रुपया कभी अपने स्वामी को गर्व व आत्मविश्वास से भर देता था और जबजो भी वस्तु चाहे, खरीद सकता था, वह आज वेकार सिद्ध हो रहा है ।
hope it help
mark as brainlist
hope it help
mark as brainlist
Answered by
15
हम आधुनिक 21 वीं सदी में और एक उपभोक्ता केंद्रित समाज में रह रहे हैं। इस उपभोक्ता केंद्रित समाज में कई समस्याएं हैं।
लेकिन सबसे बड़ी समस्या विभिन्न वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतें हैं जो दैनिक उपयोग के लिए बहुत आवश्यक हैं।
मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग की आबादी किसी भी अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा है, जो लगातार बढ़ती कीमतों के कारण अब बहुत पीड़ित है।
Similar questions