Hindi, asked by kennethrajivisaac, 8 months ago

Mumbai ki sahar nibhand

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

मुंबई शहर भारत का सबसे सुंदर एवं सबसे अच्छा शहर है । मुंबई महाराष्ट्र राज्य की राजधानी है । ... मुंबई शब्द दो शब्दों से मिलाकर बना है । हिंदुओं की मां दुर्गा देवी को मुंबा देवी कहा जाता है और आई को मराठी भाषा में मां कहा जाता है ।

Explanation:

hope it helps ♥...

Answered by tarandeepkaurgill99
0

Answer:

मुंबई शहर का इतिहास काफी प्राचीन समय से रहा है ।मुंबई एक ऐसा महानगर है जहां पर कई उद्योगपति अपना मुख्यालय बनाकर पूरे देश में बिजनेस करते हैं । मुंबई को पूर्व में बॉम्बे एवं बंबई के नाम से सभी जानते थे । यह मुंबई के प्राचीन नाम है । मुंबई शहर भारत का सबसे सुंदर एवं सबसे अच्छा शहर है । मुंबई महाराष्ट्र राज्य की राजधानी है । यहां का जो इतिहास है वह बहुत ही दिलचस्पी बाला है । अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि मुंबई का मुंबई नाम कैसे पड़ा ।

मुंबई शब्द दो शब्दों से मिलाकर बना है । हिंदुओं की मां दुर्गा देवी को मुंबा देवी कहा जाता है और आई को मराठी भाषा में मां कहा जाता है । इन्हीं दोनों शब्द से मुंबई नाम की उत्पत्ति हुई थी । मुंबई शहर भारत का सबसे अच्छा एवं कारोबारी शहर है । मुंबई में हर तरह के कारोबार किए जाते हैं । बड़े-बड़े उद्योगपतियों के यहां पर कार्यालय हैं । देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मुंबई शहर का सबसे बड़ा योगदान है । मुंबई को पैसों वालों की नगरी भी कहा जाता है ।

मुंबई शहर से भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है । मुंबई शहर फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ साथ उद्योग केंद्र के लिए भी जाना जाता है । ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है जो मुंबई में नहीं किया जाता हो । मुंबई में दूरदर्शन केंद्र का सबसे बड़ा ऑफिस स्थित है जिसे फिल्म केंद्र भी कहा जाता है । मुंबई शहर एक बहुत ही सुंदर दीप समूह है । मुंबई की सड़कें एवं मुंबई के आस पास का स्थान बहुत ही सुंदर है । मुंबई शहर फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए जाना जाता है ।

Explanation:

hope it helps you

mark me as brainliest

Similar questions