Hindi, asked by sonilalchand147, 6 months ago

Munshi Premchand ka janm kab aur kahan hua tha​

Answers

Answered by kajalsiwach45
5

Answer:

31 जुलाई 1880 में

वाराणसी के निकट लमही गाँव में हुआ था

Answered by syed2020ashaels
0

Answer:प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के निकट लम्ही गांव में हुआ था।

Explanation:

प्रेमचंद की माता का नाम आनंदी देवी और पिता मुंशी अजायबराई लम्ही में पोस्टमास्टर थे। उन्होंने उर्दू और फारसी में शिक्षा शुरू की और जीविकोपार्जन का काम भी किया। प्रेमचंद को बचपन से ही पढ़ने का शौक था।

प्रेमचंद ने अपने उपन्यासों के साथ हिंदी कथा साहित्य में एक युग प्रस्तुत किया। उनके समय तक हिन्दी में प्रचलित तिलवाद, रहस्य और जासूसी उपन्यासों की परंपरा में गुणात्मक परिवर्तन आया। उन्होंने उपन्यास को जीवन से जोड़ा। मुंशी प्रेमचंद ने मनोरंजन के साथ-साथ उपन्यास को जीवन की वास्तविक स्थिति की व्याख्या का दस्तावेज भी बनाया। उन्होंने अपने उपन्यासों में आदर्श के साथ-साथ वास्तविकता को भी चित्रित किया। उनके ऐतिहासिक योगदान की मान्यता में, उन्हें 'उपन्यास सम्राट' घोषित किया गया था।

प्रेमचंद जब 8 वर्ष के थे तब उनकी माता का देहांत हो गया था।

इसलिए वह अपने पिता के साथ रहने लगा। पिता का ट्रांसफर अलग-अलग जगह हुआ करता था। इससे प्रेमचंद की शिक्षा में व्यवधान आया। लेकिन प्रेमचंद ने ट्यूशन किया और दसवीं की परीक्षा काशी के क्वीन्स कॉलेज से पास की।

#SPJ6

Similar questions