Hindi, asked by thakurji29, 11 months ago

murkh billiyan Hindi kahani​

Answers

Answered by Anonymous
2

what is your question???

INCOMPLETE Q

Answered by Anonymous
2

Answer:

please mark it as brainlist

Explanation:

दो बिल्लियां और एक बंदर (Panchtantra Ki Kahani: Two Cats And A Monkey)

बहुत समय पहले की बात है, एक गांव में 2 बिल्लियां रहती थीं. दोनों बहुत ही अच्छी दोस्त थीं और दोनों आपस में बहुत प्यार से रहती थीं. दोनों की दोस्ती का सभी लोग उदाहरण देते थे. वो दोनों बहुत ख़ुश थीं. उन्हें जो कुछ भी मिलता था, उसे आपस में मिल-बांटकर खाया करती थीं.

एक दिन दोनों दोपहर के व़क्त खेल रही थीं कि खेलते-खेलते दानों को ज़ोर की भूख लगी. वो भोजन की तलाश में निकल पड़ीं. कुछ दूर जाने पर एक बिल्ली को एक स्वादिष्ट रोटी नज़र आई. उसने झट से उस रोटी को उठा लिया और जैसे ही उसे खाने लगी, तो दूसरी बिल्ली ने कहा, “अरे, यह क्या? तुम अकेले ही रोटी खाने लगीं? मुझे भूल गई क्या? मैं तुम्हारी दोस्त हूं और हम जो भी खाते हैं आपस में बांटकर ही खाते हैं.

 

पहली बिल्ली ने रोटी के दो टुकड़े किए और दूसरी बिल्ली की ओर एक टुकड़ा बढ़ा दिया. यह देख दूसरी बिल्ली फिर बोली, “यह क्या, तुमने मुझे छोटा टुकड़ा दिया. यह तो ग़लत है.

बस, इसी बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि सारे जानवर इकट्ठा हो गए. इतने में ही एक बंदर आया.

दोनों को झगड़ते देख वो बोला, “अरे बिल्ली रानी, क्यो झगड़ा कर रही हो?”

दोनों ने अपनी दुविधा बंदर को बताई, तो बंदर ने कहा, “बस, इतनी सी बात. मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं. मेरे पास एक तराज़ू है. उसमें मैं ये दोनों टुकड़े रखकर पता कर सकता हूं कि कौन-सा टुकड़ा बड़ा है और कौन-सा छोटा. फिर हम दोनों टुकड़ों को बराबर कर लेंगे. बोलो मंज़ूर?”उसने दोनों पलड़ो में पनीर को आधा – आधा करके रख दिया। जब एक पलड़ा नीचे होता तो बंदर उसमे से थोड़ा पनीर तोड़ कर खा लेता। इस तरह बार बार पनीर को एक बराबर करने में वो सारा पनीर खा गया।  

और पूसी और रूसी उसका मुँह देखती रह गयी। अब उन दोनों को समझ आ गया कि बंदर तो उन्हें मूर्ख / बेवकूफ बना गया।  

उन्होंने झगड़ा छोड़ कर फिर से दोस्ती कर ली।  

बच्चो ! इस से हमें यह शिक्षा मिलती है कि ” हमें मिल जुल कर प्यार से रहना चाहिए। “

Similar questions