Hindi, asked by Kunalgupta9084, 7 months ago

Murti karne ke liye Kahan kahan jakar ki netaon ki moortiyon ki naak toli hai

Answers

Answered by lalitnit
1

Answer:

जार्ज पंचम की नाक हमारे देश के नेता दादाभाई नौरोजी, गोखले, तिलक, शिवाजी, गाँधी, पटेल, महादेव देसाई, रवींद्रनाथ, सुभाष, राजाराममोहन,चन्द्रशेखर आजाद, बिस्मिल, मोतीलाल नेहरू, मदन मोहन मालवीय ,सत्यमूर्ति, लाला लाजपत राय तथा भगतसिंह की नाक से नाप में हर प्रकार से छोटी निकली |

हमारे देश के देशभक्तों एवं शहीदों में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। इनके जीवन के मूल्य अनुकरणीय हैं, जो निम्नलिखित है : –

  1. देशभक्ति की प्रबलता,
  2. स्वावलंबन,
  3. आत्मनिर्भरता,
  4. राष्ट्र के स्वाभिमान का ध्यान,
  5. गुलामी की मानसिकता का त्याग,
  6. राष्ट्र की पुकार में शामिल,
  7. दृढ़ निश्चय,
  8. राष्ट्रहित सर्वोपरि की समझ।

ये समस्त मूल्य अनुकरण करने योग्य हैं। हमें अपने शहीदों का सदैव सम्मान करना चाहिए जिनके कारण हमें यह आजादी प्राप्त हुई है।

Similar questions