Hindi, asked by dhanushnagaraj2006, 2 months ago

mushkil vakt me hi dost ka pharak hota hai par ek kahani likhiye​

Answers

Answered by itsbabypikachuhere
1

Answer:

मुश्किल वक़्त में दोस्त की परख पर निबंध

दोस्त शब्द आते ही स्वतः हमारे चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है। हम सभी की एक मित्र मंडली होती है और उनमे से कुछ हमारे घनिष्ट मित्र होते हैं। यहाँ पर एक सामान्य मित्र और अच्छे मित्र के बीच थोड़ा सा अंतर होता है। हम सभी को अपने दोस्तों का चुनाव सावधानी से करना चाहिए। हम उनके साथ अपनी सभी चीजें बाँटते हैं। इसलिए, एक दोस्त वाकई में भरोसेमंद होना चाहिए। मुश्किल वक़्त में दोस्त की परख पर हम आपके लिए यहाँ पर कुछ निबंध लेकर आये हैं।

Similar questions