Hindi, asked by Rajatsinha008, 5 months ago

Mussoorie ke Raste Bus ka kharab Hona Vishay per dedso shabdon Mein rachnatmak lekhan likhiye

Answers

Answered by SHREYASHJADHAV10
29

Answer:

मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मसूरी उन स्थानों में से एक है जहाॅं लोग बार-बार आते जाते हैं। घूमने-फिरने के लिए जाने वाली प्रमुख जगहों में यह एक है। यह पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला के मध्य हिमालय श्रेणी में पड़ता है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। निकटवर्ती लैंढ़ौर कस्बा भी बार्लोगंज और झाड़ीपानी सहित वृहत या ग्रेटर मसूरी में आता है। इसकी औसत ऊंचाई समुद्र तल से 2005 मी. (6600 फ़ीट) है, जिसमें हरित पर्वत विभिन्न पादप-प्राणियों समेत बसते हैं। उत्तर-पूर्व में हिम मंडित शिखर सिर उठाये दृष्टिगोचर होते हैं, तो दक्षिण में दून घाटी और शिवालिक श्रेणी दिखती है। इसी कारण यह शहर पर्यटकों के लिये परीमहल जैसा प्रतीत होता है। मसूरी गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी है। देहरादून में पायी जाने वाली वनस्पति और जीव-जंतु इसके आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं। दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल है। बहुत ही सुदंर नगर है ।

Answered by sourasghotekar123
0

Answer:



Explanation:

मेरे मन में हिमालय की खूबसूरत तस्वीर बनी हुई थी। मैं आज मसूरी जा रहा था। मसूरी, भारत देश के उत्तराखंड राज्य का एक पर्वतीय स्थल है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर मसूरी स्थित है। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां अक्सर पर्यटक आया जाया करते हैं। घूमने फिरने की यह बहुत ही अच्छी जगह है जहां आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। यह पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र हिमालय पर्वतमाला के मध्य हिमालय श्रेणी के अंदर आता है। इसकी ऊंचाई लगभग समुद्र तल से 2005 मी. (6600 फ़ीट) है।

मैं देहरादून से मसूरी जाने के लिए बस में बैठा, मेरे साथ अन्य लोग भी उस बस में बैठे थे। धूप निकलने से हिमालय उतर पूर्व में चमक रहा था। फिर अचानक से हमारी बस रुक गई, और ड्राइवर के काफ़ी प्रयत्नों के बाद भी गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। सभी यात्री घबरा गए थे, ठंड होने के कारण रास्ते में कोई अन्य आदमी भी नही दिख रहा था जिससे मदद ली जा सके। तभी कंडैक्टर ने बताया कि गाड़ी खराब हो चुकी है पर दूसरी बस आ रही है जिससे आप मसूरी जाएंगे। यह सुनकर सबके कलेजे में ठंडक आई।

#SPJ3

https://brainly.in/question/11432212

Similar questions