Hindi, asked by mohansanjay499, 10 days ago

muT20474
मुश्किल में भी साहस
अनुच्छद



Answers

Answered by priyambadasingh78
0

Answer:

साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है. ... संसारिक अर्थ में जिसे हम सुख कहते हैं उसका ना मिलना, फिर भी इससे कहीं श्रेष्ठ है, कि मरने के समय हम अपनी आत्मा से यह धिक्कार सुनें कि तुममें हिम्मत की कमी थी, कि तुममें साहस का अभाव था कि तुम ठीक वक्त पर जिंदगी से भाग खड़े हुए.

Explanation:

संघर्ष का दूसरा नाम ही जीवन हैं, जीवन में ऐसे सैकड़ों कार्य है जहाँ हमे कई मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. बहुत से लोग जीवन में छोटी छोटी समस्याओं पर झुंझला जाते है और वह राह तक छोड़ जाते हैं. हमें जीवन में साहस के साथ हर समस्या का सामना करना चाहिए, क्योंकि ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें जोखिम और परेशानियाँ न हो इसलिए हार मान लेने की बजाय हमें डटकर उसका सामना करना चाहिए.

Similar questions