my best friend essay in hindi for 7 class
Answers
Answered by
50
heya!
here is your answer.
मेरा प्रिय मित्र' सौरभ है। सौरभ एक बहुत अच्छा लड़का है। मेरे स्कूल और मोहल्ले के अनेक मित्र होने के बावजूद, मैं सौरभ को बहुत पसन्द करता हूँ, जिस कारण वह मेरा प्रिय मित्र है। सौरभ अति विनम्र और सरल स्वभाव का है।
सौरभ मेरे साथ मेरे स्कूल मेँ मेरी ही कक्षा मेँ अध्ययन करता है। उसके पिताजी एक वकील हैं। वह स्वयं भी अपने पिता की तरह एक अच्छा वकील बनना चाहता है। सौरभ की माताजी एक ग्रहणी हैं। वे अति मधुर और स्नेहशील महिला हैँ। सौरभ के परिवार मेँ उसके माता-पिता के अतिरिक्त एक छोटी बहिन है, जो बहुत प्यारी एवम नटखट है।
सौरभ एक मेधावी छात्र है। वह हमारी कक्षा मेँ सदैव प्रथम आता है। सौरभ पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मेँ भी रुचि रखता है। उसका पसंदीदा खेल शतरंज है। वह हमारे विद्यालय का शतरंज का सर्वोच्च खिलाड़ी है। शतरंज के खेल में सौरभ हमारे विद्यालय का अनेक बार प्रतिनिधित्व कर चुका है और विद्यालय का नाम रोशन कर चुका है।
plse mark as brainlist n have a great day ahead
here is your answer.
मेरा प्रिय मित्र' सौरभ है। सौरभ एक बहुत अच्छा लड़का है। मेरे स्कूल और मोहल्ले के अनेक मित्र होने के बावजूद, मैं सौरभ को बहुत पसन्द करता हूँ, जिस कारण वह मेरा प्रिय मित्र है। सौरभ अति विनम्र और सरल स्वभाव का है।
सौरभ मेरे साथ मेरे स्कूल मेँ मेरी ही कक्षा मेँ अध्ययन करता है। उसके पिताजी एक वकील हैं। वह स्वयं भी अपने पिता की तरह एक अच्छा वकील बनना चाहता है। सौरभ की माताजी एक ग्रहणी हैं। वे अति मधुर और स्नेहशील महिला हैँ। सौरभ के परिवार मेँ उसके माता-पिता के अतिरिक्त एक छोटी बहिन है, जो बहुत प्यारी एवम नटखट है।
सौरभ एक मेधावी छात्र है। वह हमारी कक्षा मेँ सदैव प्रथम आता है। सौरभ पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मेँ भी रुचि रखता है। उसका पसंदीदा खेल शतरंज है। वह हमारे विद्यालय का शतरंज का सर्वोच्च खिलाड़ी है। शतरंज के खेल में सौरभ हमारे विद्यालय का अनेक बार प्रतिनिधित्व कर चुका है और विद्यालय का नाम रोशन कर चुका है।
plse mark as brainlist n have a great day ahead
bishtji3:
kar diya
Answered by
18
Hey !!
Here is your answer !!
_________________
❇ अंग्रेजी में एक कहावत है कि “A friend in need is a friend indeed” अर्थात आवश्यकता पड़ने पर जो काम आये वही श्रेष्ठ मित्र है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ।
❇
वह समाज में अकेला नहीं रह सकता । उसे समाज के साथ चलने के लिए, सुख दु:ख में हाथ बँटाने के लिए, अपने मन की बात कहने के लिए एक विश्वसनीय मित्र की आवश्यकता होती है । मित्रता के विषय में यह भी कहा गया है, मित्रता की नहीं जाती, हो जाती है, इस कथन में कुछ सत्यता प्रतीत होती है ।
❇
एक दूसरे के सम्पर्क में आने से परिचय होता है, मन मिलने पर अर्थात् एक-दूसरे का व्यवहार पसंद आने पर परिचय प्रगाढ़ता में बदल जाता है और मित्रता का रूप ग्रहण कर लेता है । भारत वर्ष में कृष्ण और सुदामा की मित्रता, राम और सुग्रीव की मित्रता के उदाहरण दिए जाते हैं ।
❇
तुलसीदास जी ने अच्छे मित्र के लक्षण बताते हुए कहा है कि जो व्यक्ति अपने मित्र के दुर्गुणों को छिपाता है, गुणों को प्रकट करता हैं, एक दूसरे पर पूर्ण विश्वास करता है, आपत्ति आने पर मित्र के साथ खड़ा होता है, वही श्रेष्ठ मित्र है । मेरा भी ऐसा एक श्रेष्ठ मित्र है । उस का नाम अशोक है ।
❇
वह मेरा सहपाठी है । हम दोनों साथ-साथ ही रहते हैं । हम दोनों के परिवार आज से दस-बारह वर्ष पूर्व एकाध महीने के अन्तराल में आकर बसे थे । तभी से हमारी मित्रता का प्रारम्भ हुआ । अशोक के पिता जी अध्यापक हैं और मेरे पिताजी बैंक कर्मचारी हैं । अशोक के पिताजी ही हम दोनों को स्कूल में प्रवेश दिला कर गये थे । तभी से, मैं और अशोक निरन्तर एक दूसरे से घुलते-मिलते चले गये ।
❇
अशोक का कद 5’4” है । हम दोनों सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं । वह बहुत परिश्रमी है । अध्यापकों की बातें वह बड़े ध्यान से सुनता है और आवश्यक बातें कापी पर नोट कर लेता है । उस का लेख बहुत सुन्दर है । वह सदैव अच्छे अंक प्राप्त करता है । अच्छा विद्यार्थी होने के साथ-साथ वह अच्छा खिलाड़ी भी है । वह फुटबाल की जूनियर टीम का कप्तान है । उस का व्यवहार बड़ा मधुर है । वह अध्यापकों और छात्रों में समान रूप से लोकप्रिय है ।
❇
वह सदैव समय पर स्कूल आता है । उसकी पोशाक साफ-सुथरी होती है । जूते पालिश होते हैं । उसके दांत मोती की तरह चमकते हैं । नाखून कटे होते हैं । वह मेरे साथ ही एक डैस्क पर बैठता है । हम गणित और विज्ञान के जटिल प्रश्नों को मिलकर हल करते हैं ।
❇
मैं अंग्रेजी में अच्छा ज्ञान रखता हूँ । इस प्रकार एक दूसरे के सहयोग से हम अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल होते हैं । वह विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वह मेरा साथ देता है । संध्या समय हम दोनों साथ खेलते हैं । कभी-कभी एक दूसरे के घर भी जाते हैं ।
❇
एक बार जब मेरे पिताजी बीमार हो गये, तब वह मेरे साथ शाम को प्राय: अस्पताल जाता था । उस के पिताजी बाबूजी का हाल-चाल पूछ जाते थे । मुझे अपने मित्र पर गर्व है । मैं चाहता हूँ कि हमारी मित्रता सदैव बनी रहे । मुझे विश्वास है कि यह कभी खंडित नहीं होगी
☺☺❇❇❇❇❇❇❇❇❇
____________
Hope this will help u !!
Have a great day !☺☺
Here is your answer !!
_________________
❇ अंग्रेजी में एक कहावत है कि “A friend in need is a friend indeed” अर्थात आवश्यकता पड़ने पर जो काम आये वही श्रेष्ठ मित्र है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ।
❇
वह समाज में अकेला नहीं रह सकता । उसे समाज के साथ चलने के लिए, सुख दु:ख में हाथ बँटाने के लिए, अपने मन की बात कहने के लिए एक विश्वसनीय मित्र की आवश्यकता होती है । मित्रता के विषय में यह भी कहा गया है, मित्रता की नहीं जाती, हो जाती है, इस कथन में कुछ सत्यता प्रतीत होती है ।
❇
एक दूसरे के सम्पर्क में आने से परिचय होता है, मन मिलने पर अर्थात् एक-दूसरे का व्यवहार पसंद आने पर परिचय प्रगाढ़ता में बदल जाता है और मित्रता का रूप ग्रहण कर लेता है । भारत वर्ष में कृष्ण और सुदामा की मित्रता, राम और सुग्रीव की मित्रता के उदाहरण दिए जाते हैं ।
❇
तुलसीदास जी ने अच्छे मित्र के लक्षण बताते हुए कहा है कि जो व्यक्ति अपने मित्र के दुर्गुणों को छिपाता है, गुणों को प्रकट करता हैं, एक दूसरे पर पूर्ण विश्वास करता है, आपत्ति आने पर मित्र के साथ खड़ा होता है, वही श्रेष्ठ मित्र है । मेरा भी ऐसा एक श्रेष्ठ मित्र है । उस का नाम अशोक है ।
❇
वह मेरा सहपाठी है । हम दोनों साथ-साथ ही रहते हैं । हम दोनों के परिवार आज से दस-बारह वर्ष पूर्व एकाध महीने के अन्तराल में आकर बसे थे । तभी से हमारी मित्रता का प्रारम्भ हुआ । अशोक के पिता जी अध्यापक हैं और मेरे पिताजी बैंक कर्मचारी हैं । अशोक के पिताजी ही हम दोनों को स्कूल में प्रवेश दिला कर गये थे । तभी से, मैं और अशोक निरन्तर एक दूसरे से घुलते-मिलते चले गये ।
❇
अशोक का कद 5’4” है । हम दोनों सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं । वह बहुत परिश्रमी है । अध्यापकों की बातें वह बड़े ध्यान से सुनता है और आवश्यक बातें कापी पर नोट कर लेता है । उस का लेख बहुत सुन्दर है । वह सदैव अच्छे अंक प्राप्त करता है । अच्छा विद्यार्थी होने के साथ-साथ वह अच्छा खिलाड़ी भी है । वह फुटबाल की जूनियर टीम का कप्तान है । उस का व्यवहार बड़ा मधुर है । वह अध्यापकों और छात्रों में समान रूप से लोकप्रिय है ।
❇
वह सदैव समय पर स्कूल आता है । उसकी पोशाक साफ-सुथरी होती है । जूते पालिश होते हैं । उसके दांत मोती की तरह चमकते हैं । नाखून कटे होते हैं । वह मेरे साथ ही एक डैस्क पर बैठता है । हम गणित और विज्ञान के जटिल प्रश्नों को मिलकर हल करते हैं ।
❇
मैं अंग्रेजी में अच्छा ज्ञान रखता हूँ । इस प्रकार एक दूसरे के सहयोग से हम अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल होते हैं । वह विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वह मेरा साथ देता है । संध्या समय हम दोनों साथ खेलते हैं । कभी-कभी एक दूसरे के घर भी जाते हैं ।
❇
एक बार जब मेरे पिताजी बीमार हो गये, तब वह मेरे साथ शाम को प्राय: अस्पताल जाता था । उस के पिताजी बाबूजी का हाल-चाल पूछ जाते थे । मुझे अपने मित्र पर गर्व है । मैं चाहता हूँ कि हमारी मित्रता सदैव बनी रहे । मुझे विश्वास है कि यह कभी खंडित नहीं होगी
☺☺❇❇❇❇❇❇❇❇❇
____________
Hope this will help u !!
Have a great day !☺☺
Similar questions
Math,
8 months ago
Computer Science,
8 months ago
English,
1 year ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago