Hindi, asked by ay8160728, 1 month ago

my dream teacher essay in hindi​

Answers

Answered by ayush08cc
0

Answer:

मेरे स्कूल में वैसे तो सभी शिक्षक बहुत अच्छे हैं लेकिन मेरे सबसे प्रिय शिक्षक आशीष सर हैं। आशीष सर ने बीएड तक की पढ़ाई की है और वे हमें हिन्दी विषय पढ़ाते हैं। ... एक आदर्श शिक्षक कैसे होना चाहिए वो सभी गुण मुझे आशीष सर में दिखाई देते हैं। मेरे भविष्य को सँवारने में उनका योगदान मैं हमेशा स्मरण रखूँगा।

क्लास में पढ़ाते समय वो हमें हर चीज को विस्तार से समझाते हैं और कोई संशय होने पर उसका समाधान भी करते हैं। वे हमें सदा अच्छी राह पर चलने का संदेश देते हैं और किसी विद्यार्थी के गलती करने पर उसे मारने-पीटने की वजाय उसे प्यार से समझाते हैं और उसे उसकी गलती का एहसास कराते हैं।

एक आदर्श शिक्षक कैसे होना चाहिए वो सभी गुण मुझे आशीष सर में दिखाई देते हैं। मेरे भविष्य को सँवारने में उनका योगदान मैं हमेशा स्मरण रखूँगा।

एक आदर्श शिक्षक कैसा होना चाहिए इसका जीता-जागता उदाहरण हैं मेरे नवनीत सर। वे मेरे सबसे प्रिय शिक्षक भी हैं। उनका वो शांत स्वभाव, हसमुख चेहरा, विनम्रतापूर्ण व्यवहार और अथाह ज्ञान सभी को आकर्षित करता है। स्कूल में सभी विद्यार्थियों के वो चहेते हैं।

वे हमें कक्षा में अँग्रेजी विषय पर पढ़ाते हैं। अँग्रेजी का उन्हें बहुत अच्छा ज्ञान है। कक्षा में सभी विद्यार्थियों को वे आसान तरीके से पढ़ाते हैं। उनके समझाने का तरीका इतना सरल है की सभी को आसानी से हर बात समझ आ जाती है। उनके विषय का हर विद्यार्थी उत्तीर्ण होता है क्यूंकी वे हर विद्यार्थी पर मेहनत करते हैं।

मार्क ब्रेनलीज।

Similar questions