My favorite sport cricket Essay in hindi
Answers
Answered by
3
क्रिकेट पर निबंध | Essay on Cricket in Hindi!
खेल मनोरंजन के साधन हैं । खेल से व्यायाम स्वत: ही हो जाता है । इससे शरीर सुगठित और मजबूत बनता है । हमारे देश भारत में जनक तरह के खेल खेले जाते हैं ।
जैसे- हॉकी, टेबल टेनिस, शतरंज, बॉली बाल, कबड्डी और फुटबॉल । इन सब खेलों में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय होने के कारण राष्ट्रीय खेल सूची में सबसे ऊपर है । क्रिकेट इंग्लैण्ड से भारत में आया । अंग्रेज शासक भारतीय नवाबों और शासकों का ध्यान राजसत्ता से हटाने के लिए इस खेल को भारत में लाए जिससे ये शासक इस खेल में व्यस्त रहे और राजकार्य की और अधिक ध्यान न दे सकें ।
तब से आज तक इसकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है । क्रिकेट मैच दो तरह के होते हैं । प्रथम- एक दिवसीय मैच और दूसरा पांच दिवसीय मैच । एक दिवसीय मैच में दोनों टीमें निश्चित ओवर फेंकती हैं और खेलती हैं । निर्णय भी उसी दिन हो जाता है । पांच दिवसीय मैच लम्बा चलता है । ओवरों की संख्या अनिश्चित होती है । मैच हार-जीत के निर्णय के बिना भी समाप्त हो जाता है।
क्रिकेट भारत, पाकिस्तान, इंग्लैण्ड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, दक्षिण-अफ्रीका, न्यूजीलैंड आदि देशों में अत्यधिक लोकप्रिय है । इस खेल में अमीर-गरीब, नेता-अभिनेता, विद्यार्थी, कर्मचारी, अफसर, नर-नारी सभी रुचि रखते हैं । लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग सड़कों पर चलते हुए और यात्रा करते समय ट्रांजिस्टर कानों पर लगाए रहते हैं । स्कोर जानने के लिए रेडियों और टी॰वी॰ के पास ही खड़े रहते हैं । टिकटों के लिए लोग लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े हुए दिखाई देते हैं ।
क्रिकेट का मुकाबला दो टीमों के बीच होता है । दोनों टीमों में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी होते हैं । दो एम्पायर हरेते हैं, जो निर्णायक का काम करते हैं । खेलने के लिए मैदान बड़ा, समतल और साफ सुथरा होना चाहिए । पिच के दोनों तरफ तीन-तीन विकटें गड़ी होती हैं उनकी दूरी 22 गज होती है ।
गेंद और बल्ला (बैट) आवश्यक होते हैं । खेल का मैच टोस से प्रारम्भ होता है । दोनों टीमों के कप्तान को बुलाकर टॉस किया जाता है । जो कप्तान जीतता है उसकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वह पहले खेले या गेंदबाजी करे । मैच प्रारम्भ होते ही गेंदबाजी करने वाली टीम के ग्यारह खिलाड़ी और खेलने वाली टीम के दो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं ।
गेंदबाज हर ओवर में छ: गेंद फेंकता है । आक्रामक गेंद (बाउंसर) फेंकने पर टीम को एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद खेलने को मिलती है । जिस ओवर में कोई रन नहीं बनता उसे ‘मेडन ओवर’ कहा जाता है । गेंदबाज तीन गेंदों पर लगातार तीन विकट ले तो उसे ‘हैट ट्रिक’ कहा जाता है ।
खेल मनोरंजन के साधन हैं । खेल से व्यायाम स्वत: ही हो जाता है । इससे शरीर सुगठित और मजबूत बनता है । हमारे देश भारत में जनक तरह के खेल खेले जाते हैं ।
जैसे- हॉकी, टेबल टेनिस, शतरंज, बॉली बाल, कबड्डी और फुटबॉल । इन सब खेलों में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय होने के कारण राष्ट्रीय खेल सूची में सबसे ऊपर है । क्रिकेट इंग्लैण्ड से भारत में आया । अंग्रेज शासक भारतीय नवाबों और शासकों का ध्यान राजसत्ता से हटाने के लिए इस खेल को भारत में लाए जिससे ये शासक इस खेल में व्यस्त रहे और राजकार्य की और अधिक ध्यान न दे सकें ।
तब से आज तक इसकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है । क्रिकेट मैच दो तरह के होते हैं । प्रथम- एक दिवसीय मैच और दूसरा पांच दिवसीय मैच । एक दिवसीय मैच में दोनों टीमें निश्चित ओवर फेंकती हैं और खेलती हैं । निर्णय भी उसी दिन हो जाता है । पांच दिवसीय मैच लम्बा चलता है । ओवरों की संख्या अनिश्चित होती है । मैच हार-जीत के निर्णय के बिना भी समाप्त हो जाता है।
क्रिकेट भारत, पाकिस्तान, इंग्लैण्ड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, दक्षिण-अफ्रीका, न्यूजीलैंड आदि देशों में अत्यधिक लोकप्रिय है । इस खेल में अमीर-गरीब, नेता-अभिनेता, विद्यार्थी, कर्मचारी, अफसर, नर-नारी सभी रुचि रखते हैं । लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग सड़कों पर चलते हुए और यात्रा करते समय ट्रांजिस्टर कानों पर लगाए रहते हैं । स्कोर जानने के लिए रेडियों और टी॰वी॰ के पास ही खड़े रहते हैं । टिकटों के लिए लोग लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े हुए दिखाई देते हैं ।
क्रिकेट का मुकाबला दो टीमों के बीच होता है । दोनों टीमों में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी होते हैं । दो एम्पायर हरेते हैं, जो निर्णायक का काम करते हैं । खेलने के लिए मैदान बड़ा, समतल और साफ सुथरा होना चाहिए । पिच के दोनों तरफ तीन-तीन विकटें गड़ी होती हैं उनकी दूरी 22 गज होती है ।
गेंद और बल्ला (बैट) आवश्यक होते हैं । खेल का मैच टोस से प्रारम्भ होता है । दोनों टीमों के कप्तान को बुलाकर टॉस किया जाता है । जो कप्तान जीतता है उसकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वह पहले खेले या गेंदबाजी करे । मैच प्रारम्भ होते ही गेंदबाजी करने वाली टीम के ग्यारह खिलाड़ी और खेलने वाली टीम के दो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं ।
गेंदबाज हर ओवर में छ: गेंद फेंकता है । आक्रामक गेंद (बाउंसर) फेंकने पर टीम को एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद खेलने को मिलती है । जिस ओवर में कोई रन नहीं बनता उसे ‘मेडन ओवर’ कहा जाता है । गेंदबाज तीन गेंदों पर लगातार तीन विकट ले तो उसे ‘हैट ट्रिक’ कहा जाता है ।
sooonnniii:
hey
Answered by
1
1. cricket ek Ghar ke bahar khela Jane bala khel hai.
2. jise khastor se bachche bahut pasand karate hai.
3. ye Ek bade khule maidan me balle or bol ke estemal se khela jata hai.
4. jisme 11-11 khiladi hote hai.
5. cricket ek 22 gaj ke lambe aayatakar pich ke maidan ke ek kendr me khela jata hai.
6. ballebaji karne ke doran esaka estemal ballebaj run lene ke liye karta hai
2. jise khastor se bachche bahut pasand karate hai.
3. ye Ek bade khule maidan me balle or bol ke estemal se khela jata hai.
4. jisme 11-11 khiladi hote hai.
5. cricket ek 22 gaj ke lambe aayatakar pich ke maidan ke ek kendr me khela jata hai.
6. ballebaji karne ke doran esaka estemal ballebaj run lene ke liye karta hai
Similar questions