Hindi, asked by Saimon537, 1 year ago

My India of 2050 essay in Hindi

Answers

Answered by kiran2339
2

Answer:

भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के लोग एक-दूसरे के साथ सद्भाव में रहते हैं। हालांकि अभी भी देश के कई हिस्सों में किसी व्यक्ति के लिंग, जाति, पंथ, धर्म और आर्थिक स्थिति के आधार पर भेदभाव किया जाता है। मेरे सपनों का भारत ऐसा भारत होगा जहां किसी से ऐसा कोई भेदभाव नहीं है। भारत ने पिछले कुछ दशकों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बहुत विकास देखा है। मैं एक पूरी तरह से विकसित देश के रूप में भारत का सपना देखता हूं, जो न केवल उपर्युक्त क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करेगा बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी बरकरार रखेगा।

Explanation:

भविष्य की झलक सब को पसंद आती है और हर इंसान यह जानना चाहेगा कि हमारा भविष्य कैसा होगा lआज यहां पर विज्ञान के आंकड़ों द्वारा सूचित किए हुए कुछ प्रेडिक्शंस देखते हैं ।जो बताते हैं कि आज से लगभग 32 साल बाद यानी 2050 में कैसी होगी हमारी दुनिया तो आईए जानते हैं ।2050 के कुछ प्रडिक्सन 2050 तक विश्व की जनसंख्या कम से कम 900 करोड़ के पार हो जाएगी ।और 2050 तक भारत की आबादी चीन से भी ज्यादा हो जाएगी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक समुद्र तल में इजाफा होगा, और विश्व के सी लेवल में बढ़ोतरी होगी ।जिसके कारण कम से कम 2 बार दुनिया के कई देश फ्लैट का सामना करेंगे अभी तक हम समुद्री जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण 5 बड़े आयरलैंड को खो चुके हैं और अगले 32 सालों में कम से कम दो या तीन आईलैंड जल में सामने की पूरी संभावना है ।2050 तक लगभग 50% नौकरियां खत्म हो जाएगी क्योंकि तब तक कई सारे फिल्में रॉबर्ट्स की रिक्रूटमेंट हो चुकी होगी खासकर क्लीनिंग बेबी सेटिंग कैश ट्रांजैक्शन वेद थ्योरी ऑफ ऑपरेटिंग वर्क जैसे कामों में अब रोबोट अपना करतब दिखा रहे होगे ।2050 तक लगभग 70% वर्ल्ड पॉपुलेशन शहरों में बस रही होगी ।2050 में कैंसर से मरने वालों की संख्या बहुत कम हो जाएगी और 80 साल से कम उम्र वाला कोई भी इंसान कैंसर से नहीं मरेगा और कैंसर जैसी बीमारी को तकरीबन खत्म कर चुके होंगे ।2050 तक मायोपिया जैसी बीमारियों में बढ़ोतरी होगी मायोपिया एक दूरदृष्टि की बीमारी है ।जिसके कारण इंसान को दूर का दृश्य धुंधला दिखाई देता है खान-पान और लाइफस्टाइल में होने वाले परिवर्तन की वजह से इस बीमारी में इजाफा होगा ।2050 तक आज से ज्यादा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले यन्त्र हम यूज कर रहे होंगे जिस में मोबाइल और दूसरे गैजेट्स आज के मुकाबले ज्यादा एडवांस हो गए और हमें वर्चुअल रियालिटी का अनुभव करवाएंगे ।हम अपने घरों में भी आज के मुकाबले कई ज्यादा इक्विपमेंट्स का उपयोग कर रहे होंगे ।32 साल बाद प्लेन का सफर और ज्यादा आराम दायक होगा तब हवाई जहाज बहुत बड़े होंगे और आभासी यंत्र व्यवस्था के कारण हम प्लेन के बाहर का दृश्य बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे। जब ट्रेन हवाई जहाज थे इस कथन पर रॉकेट जैसी चीज है आज के मुकाबले अत्यंत ज्यादा तेज गति वाली होगी जो बड़े कम समय में अपना सफर तय करेंगे।

Similar questions