Hindi, asked by natashakaur23509, 16 days ago

my mother composition in hindi​

Answers

Answered by nagarraksheethi5482
0

Answer:

मां कोई शब्द नहीं हैं बल्कि एक भावना है एक ऐसी भावना जिसका अर्थ गहरा है, इतना गहरा की जिसे शायद ही कुछ लोग समझ पाते है। सही मे तो मां को वर्णन करने वाला कोई शब्द ही नहीं है।एक औरत के पेट मे जब बच्चा होता है तब उसे मां कहते है। जब वो बच्चा उसके पेट में होता है तब उस बच्चे को कुछ नहीं होना चाहिए इसलिए वो जो कुछ बच्चे के लिए हानिकारक होता है उसे छोड देती है भले ही वो उसे कितना ही पसंद क्यों न हो। बच्चा जब पेट में होता है तब वो लात मारता है तो भी वो खुशी खुशी उसे स्वीकार करके हमें पैदा करती है।मा हमारी जन्मदाता है। मां का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है।

मेरी मां मेरे लिए भगवान है। मै जब छोटी थी तब मै मां को बहुत परेशान करती थी दो मिनट मै गायब हो जाती थी।। मेरी मां सबसे पूछते पूछते जाती थी। जब मै तिसरी कक्षा में थी तब मुझे बहुत कम अंक आए थे और तब शिक्षक ने मेरी मां को शिक्षक ने कहा था की मै कक्षा में ध्यान नहीं देती और मेरी मां सबके सामने सिर झुका कर सब कुछ सुनती रही। जब हम घर आए तभी भी मां ने मुझे डाटा नहीं। असी है मेरी मां। आज भी जब मुझे जब लगता है तो मां को बहुत दर्द होता है। मेरी मां ना सिर्फ घर चलती है बल्कि बाहर काम भी करती है। मेरी मां मेरे लिए बहुत मेहनत करती है। वो पूरे दिन काम करती है। रात को भी देर से सोती है तो भी आग्ले दिन सुबह अपने चेहरे पर एक मुस्कान लाकर मुझ से पूछती है कि नाश्ता के लिए क्या बनाऊं।

सच है इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है। हमेशा याद रखना हमारी मां हमारे लिए जो भी कुछ करती है वो हमारे भलाई के लिए करती है भले ही वो हमे दाते लेकिन उनके दिल में हमारे लिए प्यार कभी कम नहीं होता। इसलिए हमे हमारे मां का हमेशा आदर करना चाहिए।

Similar questions