Hindi, asked by rupbhusare8034, 1 year ago

my role in swaach bharat abhiyan In hindi

Answers

Answered by Anonymous
0
प्रिय मित्र ,

स्वच्छ भारत अभियान हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी द्वारा चलाया गया एक अभियान है जिसमें प्रत्येक राज्य प्रत्येक जिला प्रत्येक तहसील और प्रत्येक गांव में बढ़ चढ़कर भाग लिया है इसके तहत हमें प्रत्येक धरती के प्रत्येक कोने को स्वच्छ करना है और इसी तरह हमारा पूरा भारत देश हो जाएगा इसमें सबसे पहले भाग लेने वाला राज्य मध्य प्रदेश है मध्य प्रदेश वाकई में बहुत अच्छी और सुंदर है कभी आइए और देखिए तो सही पता चलेगा मध्य-प्रदेश क्या चीज है
स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक राज्य में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत उस राज्य के प्रत्येक मंडल प्रत्येक तहसील और प्रत्येक जिले में स्वच्छता अभियान चलाकर वहां को स्वच्छ किया जाएगा इसके तहत केंद्र सरकार ने कई करोड़ों रुपए का भुगतान किया है और प्रतिवर्ष किया जाता है. ।

इस करोड़ों रुपए के प्रति वर्ष भुगतान के अंतर्गत इसके प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग बैनर टोपियां झाड़ू कूड़ेदान आदि बहुत सारा सामान आता है और इसके लिए बहुत खर्च होता है जिसका लाभ भी मिलता है प्रत्येक जन मन जागरुक होता है और कहीं व्यक्तित्व टोपी और कूड़ेदान के लिए ही साफ सफाई करने लगते हैं ।


हमें स्वच्छ अभियान या कहें कि हमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपना योगदान देने के लिए हमें हमारे आसपास समाज में जहां भी गंदगी है उसे साफ करना चाहिए हम अगर वहां पर गंदगी ज्यादा है तो हम वहां पर अपने मित्रों अपनी टोलियों के साथ जाकर वहां पर सफाई अभियान चला सकते हैं और वहां पर सफाई कर सकते हैं जहां पर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम प्रशासन द्वारा या नगरी प्रशासन द्वारा या तहसील प्रशासन द्वारा जिसके द्वारा भी स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम में अभियान चलाया जा रहा है वहीं पर जाकर उनका योग उनका मदद करें और अपना योगदान दें।


Thanks ;)☺☺☺☺
Similar questions