Hindi, asked by anikeetsingh80, 1 day ago

My school in hindi 10 lines for class 6th for JNV school

Answers

Answered by kumarmayanksajjan124
1

Answer:

1. मेरे विद्यालय का नाम आनंद पब्लिक स्कूल है।

2. मेरा विद्यालय सूरत में स्थित है।

3. मेरा विद्यालय पहली से बारहवीं कक्षा तक है।

4. हमारे विद्यालय में लड़कियां और लड़के दोनों एक साथ पढ़ते हैं।

5. मेरे विद्यालय के छात्रों की वर्दी का रंग नीला है।

6. मेरे विद्यालय का समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक है।

7. हमारे विद्यालय में एक सुंदर बगीचा है जिसमें सुंदर पेड़ लगाए गए हैं।

8. इस विद्यालय में कुल 25 कमरे हैं।

9. हमारे विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 30 है।

10. मुझे मेरा विद्यालय बहुत पसंद है।

plz mark me as brainleast

Similar questions