Chemistry, asked by yashikayadav090, 6 months ago


n+1 नियम क्या है? उदाहरण सहित स्पष्ट की ​

Answers

Answered by premchavan619
16

Answer:

न्यूटन का प्रथम नियम (Law of Inertia यानी जडत्व का नियम): वस्तु अपनी विरामावास्था या एक सीध में एकरूप गत्यावस्था में तब तक रहती है, जब तक बाह्य बल (external force) द्वारा उसकी विरामावस्था या गत्याव्स्था में कोई परिवर्तन न लाया जाए. वस्तु के विराम की अवस्था (Inertia) का बोध होता है. अतः इस नियम को विराम का नियम भी कहते हैं.

उदाहरण: यदि आकाश में बॉल को फेका जाए तो वह अनंत गर्भ में विलीन हो जाएगी, यदि वायु का घर्षण तथा गुरुत्व इसके विरुद्ध नहीं हो. पेड़ को हिलाने से उसके फूल टूटकर नीचे गिर जाते है. अर्थात् उपर्युक्त नियम से वस्तु के दो तरह के विरामों का बोध होता है– विराम की अवस्था और गति की अवस्था.

Answered by payalchatterje
2

Answer:

n+1 नियम :n+1 नियम अंगूठे का एक नियम है जिसका उपयोग पास्कल के त्रिभुज के संयुग्मन में बहुलता की भविष्यवाणी करने के लिए किया जाता है।

यदि हम एच' चोटियों के विभाजन पैटर्न के एनएमआर स्पेक्ट्रा को देखते हैं, तो हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि जब एक नाभिक समकक्ष नाभिक की 'एन' संख्या से जुड़ा होता है, तो चोटी की बहुलता एन + 1 होती है।

उदाहरण: सीएचसीएल या मिथाइल क्लोराइड में, अणु में एक कार्बन परमाणु होता है जो 3 हाइड्रोजन परमाणुओं और 1 क्लोरीन परमाणु से जुड़ा होता है।

CH_3CI में मौजूद तीन हाइड्रोजन परमाणुओं को समतुल्य कहा जाता है क्योंकि तीन हाइड्रोजन नाभिक = 1

(n+1) नियम, 1H और 13C NMR स्पेक्ट्रा में चोटियों की बहुलता की भविष्यवाणी करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक अनुभवजन्य नियम और पास्कल के त्रिकोण वितरण पैटर्न के साथ संयोजन में कहा गया है कि यदि किसी दिए गए नाभिक को n से जोड़ा जाता है (स्पिन युग्मन देखें)। समतुल्य नाभिकों की संख्या (समतुल्य लिगन्ड देखें) n+1 शिखर का गुणज है।

यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।

हिंदी भाषा के दो और प्रश्न :

1) https://brainly.in/question/4930531

2) https://brainly.in/question/12707257

#SPJ2

Similar questions