Hindi, asked by banchhanidhisap87kkf, 1 year ago

n.c.e.r.t class 7 vasant 2 ch-4

Attachments:

Answers

Answered by prapti9
0
स्वतंत्र होने की लड़ाई कठपुतलियों ने मिल कर लड़ी होगी क्योंकि उन सब का दुख एक था और सबको एक जैसे ही धागे से आजादी चाहिए थी।सबने मिलकर संघर्ष की योजना बनाई होगी और पूरी ताकत लगाकर एक साथ अपने धागे तोड़ डाले होंगे। आज़ाद होने के बाद कठपुतलियों ने अपने पांव पर खड़े होने के लिए बहुत संघर्ष किया होगा। सदियों की गुलामी के बाद एकाएक मिली आज़ादी संभालने के लिए उन्हें बहुत मुश्किलें उठानी पड़ी होगी। आपस मे मिल झूल कर एक दूसरे की सहायता से उन्होंने स्वयं को स्वावलंबी बनाया होगा ।

यदि उन्हें फिर से धागे में बांधकर नाचने का प्रयास किया होगा तो उन्होंने एकजूट होकर इसका विरोध किया होगा क्योंकि गुलामी में सारे सुख होने के बावजूद आज़ाद रहना ही सबको प्रिय होता है। उन्होंने अपने सम्मिलित प्रयास से अपने दुश्मनों की हर चल को नाकाम किया होगा । इस तरह उन्होंने अपनी स्वतंत्रता बनाई रखी।
Similar questions