Hindi, asked by yomdomang, 7 months ago

न 1. 'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' पाठ के पहले पृष्ठ (Page) को ध्यानपूर्वक देखें। इस पृष्ठ
पर जो चित्र बने हुए हैं उन्हें देखकर आपके मन में जो भाव पनपता है उसे लिखकर
अपने अनुभवों को साझा कीजिए।​

Answers

Answered by muskanchoudhary05
6

हम पंछी उन्मुक्त गगन के पहले पेज पर ये बताया गया है की जो पंछी है उन्हे उड़ना पसंद है और वो उड़ना चाहते है। वह नही चाहते की कोई उन्हे किसी पिंजरे में बन्द कर के रखे । वह पिंजरे के अच्छे खाने और पानी से अच्छा बहता हुआ पानी और नीम के कड़वे फल अच्छे लगते है। और वो आस्माँ मे उड़ कर अपने अरमान पूरे करना चाहते है।

Explanation:

अगर आपको ये सहायक लगे तो मुझे brainlist मार्क कर दिजीये।

Similar questions