न 15. प्लास्टिक तथा पॉलिथीन का भूमि की उर्वराशक्ति (उपजाऊपन) पर क्या प्रभाव पड़ता है? वाहन कौन कौन से ईंधनों से चलते है, उदाहरण सहित समझाइए । 4 र
Answers
Answer:
See below
Explanation:
क्लोरीनयुक्त प्लास्टिक हानिकारक रसायनों को आसपास की मिट्टी में छोड़ सकता है, जो बाद में भूजल या आसपास के अन्य जल स्रोतों और पारिस्थितिकी तंत्र में रिस सकता है। यह पानी पीने वाली प्रजातियों पर संभावित हानिकारक प्रभावों की एक श्रृंखला का कारण बन सकता है। वाहन पेट्रोल, डीजल और सीएनजी जैसे ईंधन का उपयोग करते हैं I
Give me brainliest please
प्लास्टिक तथा पॉलिथीन का भूमि की उर्वराशक्ति (उपजाऊपन) पर क्या प्रभाव पड़ता है? वाहन कौन कौन से ईंधनों से चलते है, उदाहरण सहित समझाइए।
प्लास्टिक तथा पालीथिन का भूमि की उर्वरा शक्ति पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। प्लास्टिक और पॉलिथीन एक ऐसा पदार्थ है जो शीघ्रता से विघटित नहीं होता। यह भूमि में मिट्टी में दबकर वहीं पर सैकड़ों वर्ष तक पड़ा रह जाता है। इसके विघटन के लिए सैकड़ों हजारों वर्ष की प्रक्रिया चाहिए। यह जिस भूमि में दबा रहता है, वहाँ की मिट्टी को प्रदूषित करता है और मिट्टी की उर्वरा शक्ति को पूरी तरह खत्म कर देता है। इसलिए प्लास्टिक और पॉलीथिन का भूमि की उर्वरा शक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह पर्यावरण और भूमि के लिए बिल्कुल भी लाभदायक नहीं है।
वाहन चलाने के लिए अलग-अलग तरह के ईंधन प्रयोग में लाए जाते हैं, जिनमें पेट्रोल और डीजल तथा सीएनजी एवं एलपीजी गैस प्रमुख हैं। पेट्रोल डीजल द्वारा सबसे अधिक संख्या में वाहन चलाए जाते रहे हैं जो कि वाहनों का सबसे प्रमुख ईंधन रहा है।
आज के समय में गैस द्वारा जिनमें सीएनजी गैस सबसे प्रमुख है और एलपीजी गैस दूसरी प्रमुख गैस है, के द्वारा उनके द्वारा वाहन चलने लगे हैं। गैस द्वारा वाहन प्रदूषण करते हैं जबकि एवं डीजल से चलने वाले वाहन अपेक्षाकृत अधिक प्रदूषण उत्पन्न करते हैं।
बिजली द्वारा भी वाहन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं और बहुत से वाहन बिजली द्वारा चार्ज बैटरी से चलते हैं लेकिन बिजली और बैटरी से चलने वाले वाहन बहुत अधिक संख्या में नहीं है। धीरे-धीरे इन वाहनों पर प्रयोग हो रहे हैं और आने वाले भविष्य में सारे वाहन बिजली, बैटरी तथा अन्य वैकल्पिक ईंधन से चलने आरंभ हो जाएंगे, क्योंकि पेट्रोल, डीजल और गैस यह तीनों सीमित मात्रा में हैं, जिनका भंडार ही समाप्त हो जाना है इसलिए वाहनों को चलाने के लिए वैकल्पिक को खोजना पड़ेगा।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/49553112
यदि आपको एवं आपके मित्रों को किसी समारोह में प्लास्टिक की प्लेट अथवा केले के पत्ते में खाने का विकल्प दिया जाए तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?
https://brainly.in/question/44781766
अपने घर के आस-पास साला गांव शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए गए अभियान एवं समुदाय को जागरूक करने के लिए गतिविधियां एवं नारे बनाइए