न 17. कहानी का शीर्षक 'कफन' क्यों दिया गया है ?
(सरगुजा वि.वि 2011
Answers
Answered by
2
Answer:
इस कहानी में मुख्यतः दो पात्रों- घीसू और उसके पुत्र माधव का वर्णन आया है। दोनों ही निर्धन श्रमिक-वर्ग से सम्बन्धित हैं, दोनों आराम तलब, कामचोर और बदनाम हैं। कोई उन्हें काम पर नहीं बुलाता, कभी विवशता में किसी ने बुलाया भी तो आधा घण्टा काम करेंगे, एक घण्टा चिलम पियेंगे, ये एक दिन काम करते हैं तो तीन दिन आराम ।
Explanation:
जिस समाज में रात-दिन मेहनत करने वालों की हालत उनकी हालत से कुछ बहुत अच्छी न थी, और किसानों के मुकाबले में वे लोग, जो किसानों की दुर्बलताओं से लाभ उठाना जानते थे, कहीं ज़्यादा सम्पन्न थे, वहाँ इस तरह की मनोवृत्ति का पैदा हो जाना कोई अचरज की बात न थी।
Similar questions