न-19
उस विद्युत-चुम्बकीय तरंग का नाम लिखिए, जिसका तरंग-दैर्ध्य परास 6A से 4000A
है। इसके दो महत्वपूर्ण उपयोग लिखिए।
[1
Answers
Answered by
1
प्रश्न : उस विद्युत-चुम्बकीय तरंग का नाम लिखिए, जिसका तरंग-दैर्ध्य परास 6A से 4000A है। इसके दो महत्वपूर्ण उपयोग लिखिए।
उत्तर : परावैगनिक किरणों का तरंगदैर्ध्य परास 6 A° से 4000 A° होती है । परावैगनिक किरणें, जो सूर्य के प्रकाश में उपस्थित होते हैं जब पृथ्वी के सतह पर पहुचती है तो ओजोन के परतों द्वारा इसका अवशोषण कर लिया जाता है ।
यह किरणें मनुष्यों में त्वचा कैंसर एवं नेत्र संबंधी व्याधि उत्पन्न करती है ।
हालाकि इन किरणों के कई महत्वपूर्ण उपयोग भी हैं , जो निम्न हैं -
- इस किरणों का उपयोग मेडिकल में दंतविशेषज्ञों द्वारा जीवाणुओं को मारने में किया जाता है ।
- प्रदीप्तिशील प्रभाव को उत्पन्न करने में भी इसका प्रयोग किया जाता है ।
- स्याही के निर्माण , फोटोथेरेपी में एवं औद्योगिक कार्यों में इसका महत्तपूर्ण योगदान है ।
Similar questions