न-24 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
[1+1+1+1+1=5]
"मनुष्य के जीवन में जो आदतें पड़ जाती हैं, वे किसी-न-किसी रूप में जीवन भर बनी रहती
हैं, इसलिए बचपन से ही मितव्ययिता और बचत की आदतों का विकास आवश्यक है। कुछ बालक
जेब खर्च के लिए मिले धन से ही बचत करते हैं। पैसा बचाकर अपनी-अपनी गुल्लक जल्दी-
जल्दी भरने की उनमें होड़ लगी रहती है। कहा भी गया है कि एक-एक बूंद से सागर भरता है और
एक-एक पैसा एकत्र करने से धन संचय होता है। अत: बालकों को ऐसी प्रेरणा की आवश्यकता है,
जिससे वे नियमित रूप से बचत करने की आदत डालें और अपने लिए अनुकूल योजना को
अपनाकर धन-संचय करते रहें।" (73
01
P.T.O.
Answers
Answered by
0
Answer:
Jo Dil ke pass rahte hain vah Dil kyon Tod jate Hain Wafa ke badle mein bewafai de Baja kuch aur hai
Similar questions