न:5 आपकी कक्षा में प्रतिदिन चोरी की घटनाएं हो रही है इन घटनाओं की रोकथाम हेतु अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखो।(8)
Answers
Explanation:
PLEASE GIVE A RATING AND A LIKE.
सेवा में
श्रीमान श्रीमती प्रधानाध्यापक
माध्यमिक उच्च विद्यालय
मुंगेर बिहार
विषय कक्षा में चोरी की सूचना देते हेतु
महोदय / महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं अंकित तिवारी आपके विद्यालय में कक्षा नौवीं का एक आदर्श छात्र , मेरी क्रमांक संख्या एक है. महोदय मेरे द्वारा यह पत्र लिखने का उद्देश्य है कि मैं आपका ध्यान अपनी कक्षा में लगातार होने वाली छोरी की ओर आकर्षित करना चाहता हूं . महोदय तकरीबन पिछले 1 महीने से हमारी कक्षा से मेरे तथा मेरे साथियों की बैक से किताब में पढ़ाई की और कुछ सामान्य और महत्वपूर्ण नोट चोरी हो रही हैं.
कक्षा में बढ़ती चोरी से हम सभी छात्र बेहद परेशान हैं . अपराधी व्यक्ति की तलाश हे तू हमने कक्षा अध्यापक के साथ मिलकर चोरी हुए सामानों की खोज हेतु कक्षा में तलाश की परंतु सामान नहीं मिला .
अतः महोदय से अनुरोध है कि हमारी कक्षा में बढ़ती हुई पुस्तक की चोरी या अन्य सामग्रियों की चोरी को रोकने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाएं जाएं जिससे भविष्य में होने वाले नुकसान को बताया जा सके .
आपका आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
अपना नाम
कक्षा नवी
रोल नंबर 1
दिनांक _____