Hindi, asked by rajveerkumarshaw26, 3 months ago

न 7. इनमें से किन्ही चार मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए-
लार टपकना, आँखें खुलना, नौ दो ग्यारह होना, दिमाग साना, मन में ठान
.​

Answers

Answered by rinkusinghsingh7032
75

Explanation:

लार टपकना का अर्थ है कि लालच आना नाम को मिठाई देख कर मुंह में पानी आ गई

नौ दो ग्यारह होना मतलब भाग जाना पुलिस को देखते हुए 14 नौ दो ग्यारह हो गया

प्लीज कृपया मुझे थैंक्स दीजिए

Answered by pandaXop
151

✬ उत्तर ✬

क.) लार टपकना

  • अर्थ - किसी चीज़ को देख कर उसे पाने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक होना।

  • वाक्य - मिठाई को देखते ही उसके मुख से लार टपकने लगी।

ख.) आँखें खुलना

  • अर्थ - सचेत हो जाना।

  • वाक्य - धोखा खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखे खुलती है।

ग.) नौ दो ग्यारह होना

  • अर्थ - भाग जाना।

  • वाक्य - पुलिस को देखते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गए।

घ.) दिमाग खाना

  • अर्थ - बेकार / बेमतलब की बातें करके परेशान करना।

  • वाक्य - हमारा नौकर बहुत दिमाग खाता था , इसलिए मैनें उसे नौकरी से निकाल दिया। ._.

ड़.) मन में ठानना

  • अर्थ - दृढ़ संकल्प करना

  • वाक्य - उसने अपने मन मे ठान लिया है कि वो प्रथम आएगा।

_____________________

➟ ऐसे वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़ कर किसी विशेष अर्थ को दिखाते हैं , ऐसे ही वाक्यांशो को मुहावरा कहा जाता हैं।

Similar questions