Hindi, asked by rajawatsadhana243, 9 months ago

(ङ) आधुनिक काल को 'गद्यकाल' के नाम से किसने अभिगृहीत किया?
(i) महावीरप्रसाद द्विवेदी (ii) श्यामसुन्दर दास
(1) रामचन्द्र शुक्ल (iv) डॉ. रामकुमार वर्मा​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है,

(i) महावीरप्रसाद द्विवेदी

व्याख्या :

आधुनिक काल को ‘गद्यकाल’ के नाम से महावीरप्रसाद द्विवेदी ने अभिगृहीत किया।

हिंदी साहित्य का आधुनिक गद्य काल राजनीतिक गतिविधियों से प्रेरित हिंदी साहित्य का सर्वश्रेष्ठ काल जा सकता है क्योंकि इस काल में गद्य के साथ पद्य का भी विकास हुआ। इस काल में गद्य की समस्त विधाओं नाटक, कहानी, पत्रकारिता आदि सभी तरह की विधाओं का विकास हुआ। यह वह काल था जब भारत में यूरोपीय लोगों का आगमन हो रहा था और विचारधारा का मिलन हो रहा था। जिससे लेखकों की एक नई पौध तैयार हो रही थी इसी कारण से आधुनिक कान का नाम दिया गया है।इस काल में गद्या का समुचित विकास हुआ। अनेक प्रमुख लेखकों रामचंद्र शुक्ल, महावीर प्रसाद द्विवेदी, मैथिलीशरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद, बनारसी दास चतुर्वेदी, रामकुमार वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा आदि के नाम प्रमुख है, ने अपना भरपूर योगदान दिया।

Similar questions