निबुआ नोन चटाना मुहावरे का अर्थ
Answers
Answer:
गोपी यहाँ से कही जाने वाला नहीं है , इसे तो तुमने निबुआ नोन चटा दिये हो ।
Explanation:
गोपी यहाँ से कही जाने वाला नहीं है , इसे तो तुमने निबुआ नोन चटा दिये हो ।
निबुआ नोन चटाना मुहावरे का अर्थ :
निबुआ नोन चटाना मुहावरे का अर्थ :
मुहावरा : निबुआ नो चटाना |
अर्थ : ठेंगा दिखान, धोखा देना |
वाक्य प्रयोग : मुहल्ले में एक छोटी सी कंपनी खुली जिसने तीन महीने में पैसे डबल करने के नाम पर सबसे पैसे जमा किये और तीन महीने पर लोगों के निबुआ नो चटाकर भाग गई।
वाक्य प्रयोग : जैसे ही सुरेश का रमेश का काम निकल गया तो रमेश के निबुआ नोन चटाकर चलता बना।
व्याख्या :
मुहावरे वह वाक्यांश होते हैं, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं।
मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।