न
(B) ल्यूवेनहाँक एवं हॉक ने
चक्रिय अनिषेकजनन में सामान्य निषेचन भी होता है
(A) असत्य
(B) सत्य
मधुमक्खियों में मादा प्राणी में गुणसूत्रों की संख्या होती है
(A) 32
(B) 34
मधुमक्खियों में नर प्राणी में कितने गुणसूत्र पाये जाते है -
(A) 16
(B) 32
रिक्त स्थान भरो
अनिषेक जनन सामान्यतः
अगुणित अनिषेक जनन को
अनिषेचित अण्डाणु के परिवर्धन को
कृत्रिम अनिषेक जनन को प्रेरित करने वाले कारक
निक जनन जिसमें अण्डजनन के समय अर्धसूत्री विभाजन
-
Answers
Answer:
लंदन: मधुमक्खियों की अनोखी लिंगनिर्धारण प्रणाली जिसमें नर मधुमक्खी अनिषेचित अंडों से विकसित होती है और मादा मधुमक्खी निषेचित अंडों से विकसित होती है, गलत है। आनुवांशिक लिंग निर्धारण-हेप्लोडिप्लोइडी में बदलाव करने वाले वैज्ञानिक कहते हैं कि पांच एमिनो एसिड, नर मधमक्खियों को मादा मधुमक्खियों से अलग करते हैं।
अध्ययन के सह-लेखक और अरिजोना स्टेट युनिवíसटी के प्रोवोस्ट रॉबर्ट ई. पेज तथा मुख्य लेखक व जर्मनी की युनिवर्सिटी ऑफ डसेलडोर्फ में इंस्टीट्यूट ऑफ इवोल्यूशनरी जेनेटिक्स के प्रोफेसर मार्टिन बेये ने मधुमक्खियों के 76 जीनोटाइप्स के लिए पूरक लिंग निर्धारण स्विच (कॉम्प्लीमेंटरी सेक्स डिटरमाइनिंग स्विच (सीएसडी जीन) के 14 प्राकृतिक सीक्वेंस वेरिएंट का अध्ययन किया।
अध्यन ने लेखकों ने पाया कि कम से कम पांच एमिनो एसिड असमानताएं, सीएसडी (नियंत्रण स्विच) मादा बनाने की युग्मविकल्पीय असमानताओं को नियंत्रित कर सकती हैं। वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि मधुमक्ख्यिों में उच्च पुर्नसयोजन दर है। पुर्नसयोजन वह प्रक्रिया है, जिससे यौन प्रजनन के दौरान आनुवांशिक सामग्री मिश्रित होती है।