•नीबू और संतरे में उपस्थित अम्ल का नाम लिखो।
2. शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयनों की सान्द्रता कितनी होती है
3. लेंस की क्षमता का सूत्र लिखिए।
4. दर्पण सूत्र लिखिए।
5. प्लैनेरिया में प्रजनन की विधि का नाम लिखिए।
Answers
1.नींबू, संतरे और अनेक खट्टे फलों में सिट्रिक अम्ल और इसके लवण पाए जाते हैं।
2.शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता कितनी होती है
-25 °से.
3.किसी लेंस की क्षमता को 'डायोप्टर' से ब्यक्त किया जाता है तथा अंग्रेजी के अल्फाबेट 'D' से दर्शाया जाता है। यह उस लेंस की 'फोकस दूरी' के व्युत्क्रमानुपाती होता है। अर्थात जिस लेंस की फोकस दूरी कम होगी उसे ज्यादा शक्तिशाली लेंस कहा जायेगा और इसके विपरीत जिस लेंस की फोकस दूरी ज्यादा होगी, उसे कम शक्तिशाली लेंस कहा जायेगा।
4.दर्पण के सूत्र : 1/v + 1/u = 1/f से ज्ञात करते हैं... अवतल दर्पण के लिये f और सारे दर्पणों के लिये u ऋणात्मक होता है... अतः ज्ञात होता है कि v का मान मान ऋणात्मक है और प्रतिबिंब के सामने बनता है इसलिये वास्तविक है। इसलिये प्रतिबिंब 2f से दूर बनेगा।
5.हाइड्रा और प्लानेरिया (Planaria) में पुनर्जनन होता है।