Hindi, asked by zkrhsn12, 9 months ago

(ङ) बेतवा नदी को किसकी प्रेयसी के रूप चित्रित किया गया है?

(i) यक्ष की

(ii) कालिदास की

(iii) मेघदूत की

(iv) हिमालय की

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ (iii) मेघदूत की

स्पष्टीकरण ⦂

‘हिमालय की बेटियां’ पाठ में लेखक ने बेतवा नदी को मेघदूत की प्रेयसी के रूप में चित्रित किया है।

‘हिमालय की बेटियां’ पाठ में लेखक ने नदियों के विषय में वर्णन किया है और हिमालय से निकलने वाली नदियों को हिमालय की पुत्री की संज्ञा दी है। लेखक के अनुसार छोटी जलधारा के रूप में हिमालय से निकलने वाली नदियां हिमालय के पर्वतों में अठखेलियां करते हैं, लेकिन मैदान में आकर विशाल नदी का रूप धारण कर लेती है यह सभी नदियां हिमालय की बेटियां ही है।

Similar questions