Hindi, asked by charan920, 10 months ago

निबंध
1. दूरदर्शन
प्रश्नः
दूरदशन मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है । इस के पक्ष और विपक्ष में,
विचार लिखिए ।
रूपरेखा :
विपक्ष में अपने
प्रस्तावना
विषय विश्लेषण
लाभ
उपसंहार
दूरदर्शन आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है । यह विज्ञान का अदभत भार
है । इन से एक ओर मनोरंजन होता है, तो दूसरी ओर ज्ञान और विज्ञान का बोध होता
सन् 1926 में जे.एल. बयर्ड ने इसका आविष्कार किया । आजकल विश्व भर में दरदर्शन
काफी प्रचलन हो गया है । भारत में सबसे पहले इसकी शुरूआत सन् 1959 में कि
हुई थी । दूरदर्शन को टी.वी भी कहा जाता है । टी-बी माने टेलीविजन है। 'टेली' का
है दूर और 'विजन' का अर्थ है देखना । दूर से प्रसारित होनेवाले दृश्यों को दिखानेवाला वैज्ञ
साधन ही दूरदर्शन है ।
दूरदर्शन से हमें कई लाभ हैं । वे हैं -
1. इससे हम घर बैठे ही दुनिया भर के कार्यक्रम, समाचार देख और सुन सकते हैं।
2. मनोरंजन और ज्ञान प्राप्त होता है ।
__. छात्र, शिक्षक, डॉक्टर, वैज्ञानिक, कृषक, मजदूर, उद्योगपति, व्यापारी और गृहिणी अनि
लिए उपयोगी कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं ।
___4. स्कूल और कॉलेज के छात्रों केलिए प्रतिदिन ज्ञान की बातें प्रसारण होती हैं।
___5. हमारी संस्कृति और इतिहास से संबंधित सीरियल बनाकर प्रसारित किया जाता है।
दूरदर्शन को देखने में समय का पालन करना चाहिए । विद्यार्थी हमेशा टी.वी. देखते रहेंगे
तो उनका अमूल्य समय बरबाद हो जाएगा ।
दीपाद​

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

English grammar is the way in which meanings are encoded into wordings in the English language. This includes the structure of words, phrases, clauses, and sentences, right up to the structure of whole texts. There are historical, social, cultural and regional variations of English

hope

229

22/7

is equal

Similar questions
Math, 1 year ago